(बैतूल) जिला पंचायत की बैठक में जल जीवन मिशन की जनप्रतिनिधियों ने हर एंगल से खोली पोल , - एकल नलजल योजना हो या समूह नलजल योजना सबका हो गया बंठाढार

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। जिला पंचायत की 17 मार्च को हुई बैठक में जिले भर के जल जीवन मिशन की हालत को लेकर जनप्रतिनिधियों ने जमकर पोल खोली। इस योजना में किस तरह से काम किया गया और जो काम चल रहा है इसको लेकर जिला पंचायत सदस्यों ने मुखर होकर पीएचई के कार्यपालन यंत्री को मैदानी हकीकत से रूबरू कराया। जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार भी जिस तरह से जल जीवन मिशन के कामकाज को लेकर सवाल पूछे जा रहे थे, उसको लेकर पीएचई के अधिकारियों से अप्रसन्न दिखाई दिए। कई मौके पर उन्होंने सख्त लहजे में निर्देश भी दिए। जिला पंचायत सदस्य उर्मिला गव्हाड़े, राजेन्द्र कवड़े, राजा ठाकुर, रामचरण इरपाचे, अर्चना गायकी, कंचन कासलेेकर, जनपद अध्यक्ष भीमपुर भैयालाल इरपाचे, जनपद अध्यक्ष मुलताई नानी बाई डहारे आदि ने बताया कि किस तरह से कम गहराई में पाईप लाईन डाली जा रही है। किस तरह से घर तक नल नहीं लगाए जा रहे है। किस तरह से विद्युतीकरण का काम घटिया हो रहा है। किस तरह से जो पाईप लाईन बिछाने में सडक़ें तोड़ी गई उसका दुरूस्तीकरण काम घटिया तरीके से किया जा रहा है। वहीं पेयजल टंकी बनाए जाने के मामले में भी अधिकारी मनमानी कर रहे है, कहीं पर भी टंकी बना दे रहे है। कई जगह पर नलजल योजना पंचायत को हैण्डओवर करने के बाद भी बंद पड़ी है, क्योंकि पानी के स्त्रोत ही सूख चुके है। कई सदस्यों ने यह भी कहा कि आधी अधूरी योजनाएं जबरन पंचायतों पर दबाव बनाकर हैण्डओवर की गई है। इस तरह के सवालों पर पीएचई और जल निगम के अधिकारी मिमियाते हुए नजर आए। पूरे जिले में उचित दल बनाकर जांच की जरूरत है।
- आंकड़े दिखा-दिखाकर सच्चाई छुपा रहे अधिकारी...
जल जीवन मिशन में एकल नलजल योजना हो या समूह नलजल योजना दोनों में अधिकारी मीटिंग के दौरान आंकड़े दिखाकर अपने वरिष्ठ अधिकारियों सहित विधायक, सांसद जैसे जनप्रतिनिधियों को गुमराह करते है। वहीं जब ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से सामना होता है तो यही अधिकारी किंतु, परंतु के साथ तथ्यों से नजरें चुराते हुए नजर आते है? सच्चाई यह है कि नलजल योजना भ्रष्टाचार का माध्यम बन रही है? जल जीवन मिशन बैठक में यह नहीं बताता कि समूह नलजल योजनाओं में कितने फीसदी काम हो चुका है? लंबे समय से बैठक में यही स्थिति निगम की नजर आ रही है?
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 23 मार्च 2025