बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। बैतूल जिले में जो जल जीवन मिशन के काम हुए है उनको लेकर जो फीडबैक सामने आता है, उससे यही तस्वीर बनती है कि केवल सरकारी धन बर्बाद किया गया और अधिकारी तथा ठेकेदार ने अपने घर भरने का काम किया? नलजल योजनाओं में जो पाईप लाईन बिछाई गई वह निर्धारित गहराई में भी बिछाई नहीं गई? गांव के अंदर मात्र एक और डेढ़ फीट की नाली खोदकर पाईप लाईन बिछा दी गई। जबकि कायदे से तीन फीट गहरी बिछाई जाना चाहिए थी। वहीं बिछाई गई पाईपलाईन भी क्षतिग्रस्त पाई गई है और उनमें जगह-जगह लीकेज का मामला भी सामने आ रहा है? इस तरह की शिकायतों को लेकर पीएचई और जल निगम तवज्जो ही नहीं देता है? इसलिए ठेकेदार भी मनमानी कर रहे है?

- केस स्टडी 01: 
रगडग़ांव में कम गहराई में बिछाई गई पाईप लाईन...
 जिला पंचायत सदस्य उर्मिला गव्हाड़े द्वारा अपने कार्य क्षेत्र के रगडग़ांव में नलजल योजना के लिए बिछाई गई पाईप लाईन निर्धारित गहराई में नहीं डाले जाने का आरोप लगाया था? उनका कहना था कि जो ठेकेदार है उसने निर्धारित 3 फीट की गहराई की जगह मात्र एक-डेढ़ फीट में ही पाईप लाईन बिछा दी है? यह स्थिति अन्य जगह भी नलजल योजनाओं में सामने आती है?

- केस स्टडी 02: 
सांवरी में पेयजल पाईप लाईन ही क्षतिग्रस्त...
इधर जिला पंचायत सदस्य कंचन कासलेकर ने आरोप लगाया है कि उनके क्षेत्र के ग्राम सांवरी में नलजल योजना की पाईप लाईन भी क्षतिग्रस्त हो गई है और इसे सुधारा नहीं जा रहा है? वहीं अन्य  जिला पंचायत सदस्यों ने बताया कि उनके क्षेत्र के गांव में शिकायतें यह आ रही है कि नलजल योजना की पाईप लाईन में जगह-जगह लीकेज रहता है और घरों तक पानी नहीं पहुंचता है?

- अधिकारियों के दिखाए यह आंकड़े मैदानी हकीकत से मेल ही नहीं खाते...
नलजल योजनाओं को लेकर पीएचई का दावा है कि 1096 में से 547 नलजल योजनाएं पूरी हो चुकी है। वहीं जल निगम का कहना है कि घोघरी समूह योजना में 162 ग्राम, गढ़ा योजना में 51 ग्राम, वर्धा में 91 ग्राम और मेंढ़ा में 241 ग्रामों का काम प्रगतिरत है। काम कैसा हो रहा है और क्या हो रहा है यह बड़ा सवाल है?
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 24 मार्च 2025