बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। नलजल योजनाओं के मामले में सिर्फ योजना का काम करने में ही धांधली नहीं हो रही, बल्कि संबंधित गांव या वहां के गांव की मुख्य सडक़ भी तबाह की जा रही है और इन सडक़ों को नियम अनुसार मेंटनेंस करने में भी ठेकेदार और अधिकारी खुली धांधली कर रहे है? जिले के विभिन्न जिला पंचायत सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र के अनुभव के आधार पर बताया कि जल जीवन मिशन के तहत जो नलजल योजना में पाईप लाईन बिछाई जा रही है, इससे कांक्रीट रोड और अन्य सडक़ें तोड़ी और खोदी जा रही है, पाईप लाईन का काम पूरा होने के बाद संबंधित ठेकेदार वहां व्यवस्थित तरीके से रोड का मेंटनेंस नहीं कर रहा है? वह व्यवस्थित तरीके से कांक्रीट का काम नहीं कर रहा है? वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार ने दो टूक शब्दों में निर्देश दिए है कि नलजल योजना में क्षतिग्रस्त सडक़ों का मेंटनेंस प्रापर तरीके से यदि नहीं किया जाता है तो संबंधित ठेकेदार का भुगतान नहीं किया जाए? 17 जनवरी को दिए गए निर्देश के बाद भी ठेकेदारों को अधिकारी भुगतान कर रहे है! जनपद मुलताई की अध्यक्ष नानी बाई डहारे ने बताया कि चंदोराखुर्द में जो मार्ग क्षतिग्रस्त हुआ था उसका काम ठीक से नहीं कराया गया? जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र कवड़े ने बताया कि उनके क्षेत्र के खादरा में सडक़ क्षतिग्रस्त होने पर भी मेंटनेंस नहीं कराया गया? यह सब उदाहरण है कि किस तरह से सडक़ें बर्बाद की जा रही है?

- मुलताई विधायक तो कई बार बैठकों में उठा चुके सडक़ का मामला...
मुलताई विधायक चन्द्रशेखर देशमुख ने अपर मुख्य सचिव के साथ होने वाली संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में नलजल योजना के पाईप लाईन बिछाने में सडक़ें क्षतिग्रस्त होने का मामला कई बार उठा चुके है, उनको हर बार आश्वासन दिया जाता है कि सडक़ों का मेंटनेंस किया जा रहा है? हालांकि गुणवत्ता को लेकर कोई ठोस जवाब अफसर नहीं देते?
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 25 मार्च 2025