(बैतूल) वन अमले की जानकारी में हो रहा सबकुछ , - रामपुर भतोड़ी प्रोजेक्ट के फारेस्ट क्षेत्र से तवा नदी में किया जा रहा है रेत का धड़ल्ले से अवैध खनन एवं परिवहन

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। रामपुर भतोड़ी प्रोजेक्ट में वन अमले की जानकारी और मौन सहमति से रेत का अवैध खनन एवं परिवहन का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि स्थानीय रेत माफिया द्वारा यह खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है। इस संबंध में तमाम जानकारी उस क्षेत्र के वन विभाग के अधिकारियों को है और ग्रामीणों ने तो बकायदा शिकायत जैसी सूचना भी दी है। मगर इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है? जानकारी सामने आ रही है कि रामपुर भतोड़ी प्रोजेक्ट की सुखतवा रेंज के कम्पार्टमेंट नंबर 88 एवं 89 के बासनिया गांव से लगी हुई फारेस्ट क्षेत्र की तवा नदी से ही यह सब खनन हो रहा है। यहां से रेत परिवहन कर भौंरा, सुखतवा से लेकर इटारसी तक ले जाई जा रही है। ग्रामीणो ने बताया कि प्रतिदिन यहां से कम से कम आधा सैकड़ा ट्राली रेत का खनन किया जा रहा है। खनन करने के लिए स्थानीय मजदूरों के साथ-साथ मशीनों का भी उपयोग किया जा रहा है। इतने बड़े पैमाने पर खनन हो रहा है और लंबे समय से हो रहा है। इसके बावजूद उस क्षेत्र के वन अधिकारी अपनी आंख बंद कर बैठे है। आरोप तो यह लगते है कि इसके बदले में माफिया संबंधित अधिकारियों को सेवा का मौका देते है।
- इनका कहना ...
आपने जानकारी दी है हम इसे दिखवा लेते है।
- एस दीपिका, डीएम, वन विकास निगम, बैतूल।
- मेरी जानकारी में ऐसा कुछ नहीं आया है। मैं अन्य काम से बुधवार को गया भी था, लेकिन मुझे इसकी जानकारी नहीं मिली।
- अजय कामड़े, रेंजर, सुखतवा रेंज, वन विकास निगम, बैतूल।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 26 मार्च 2025