(बैतूल) घटिया निर्माण के साथ ही सभी घरों में नहीं हुए नलजल योजना के कनेक्शन , - पड़ताल... अधिकारियों और ठेकेदारों की मनमानी के सामने जनप्रतिनिधि भी हैरान-परेशान

बैतूल (हेडलाइन) / नवल वर्मा । पीएचई द्वारा एकल नलजल योजना और जल निगम द्वारा समूह नलजल योजना का जिले में काम किया जा रहा है। इन कामों को लेकर यह स्पष्ट फीडबैक आ रहा है कि घटिया निर्माण किया जा रहा है और जो काम किया जा रहा है वह आधा अधूरा है? शासन और प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप जिन गांवों में नलजल योजना शुरू की गई है वहां सभी घरों तक पानी भी नहीं पहुंच रहा है! यह बात जनप्रतिनिधि पीएचई और जल निगम के अधिकारियों के सामने उनके मुंह पर बता रहे है? जब इस तरह की पोल जनप्रतिनिधियों द्वारा खोली जाती है तो अधिकारी टाल मटोल करते नजर आते है या आश्वासन देते दिखाई देते है?
- उदाहरण 01 :
चोपना 01 में काम बंद पड़ा...
जिला पंचायत सदस्य सीमा विश्ववास का आरोप है कि चोपना 01 में नलजल योजना का काम अधूरा पड़ा है। सभी घरों में नल नहीं लगे है। नलजल योजना में किए गए गढ्डे भी कवर नहीं किए।
- उदाहरण 02:
साकलदेही में नहीं पहुंचे कनेक्शन...
घोड़ाडोंगरी जनपद अध्यक्ष राहुल उईके ने आरोप लगाया है कि सातलदेही, खापा और बंजारीढाल में नलजल योजना का काम ठीक से नहीं किया? घरों तक नल कनेक्शन ही नहीं पहुंचाए गए?
- उदाहरण 03 :
सूखाढाना में गुणवत्ताहीन काम...
जिपं सदस्य संगीता परते का आरोप है कि उनके क्षेत्र के सूखाढाना में नलजल योजना का काम ठीक से नहीं किया गया है? वहीं जिला पंचायत सदस्य मंगल सिंह ने आरोप लगाया कि रामपुरमाल में भी काम अधूरा है?
- पोर्टल पर अपडेट नहीं हो रही है जानकारी...
इधर नलजल योजनाओं को लेकर यह बात सामने आ रही है कि पीएचई विभाग और जल निगम घर-घर कनेक्शन की जानकारी पोर्टल पर अपडेट नहीं कर रहे है? वहीं वे समीक्षा बैठकों में यह बता रहे है कि जो पोर्टल है उस पर ही 15 जनवरी से इस तरह की जानकारी अपडेट नहीं हो पा रही है?
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 26 मार्च 2025