बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। बैतूल के टीएनसीपी ऑफिस में लंबे समय से उपसंचालक स्तर का अधिकारी स्थाई रूप से पोस्टिंग पर नहीं है, ऐसे में प्रभारी अधिकारी से काम चलाया जा रहा है। यह प्रभारी अधिकारी कब आते है और कब जाते है इसका कोई टाईम टेबल फिक्स नहीं है। ऐसे में शहर में टीएनसीपी की मंजूरी के लिए लोगों को हैरान परेशान होना पड़ता है। इस स्थिति को देखते हुए बैतूल के कालोनाईजर की संस्था क्रेडाई ने एक पत्र कलेक्टर को लिखा है, जिसमें मांग की गई है कि टाउन एण्ड कंट्री ऑफिस बैतूल में पदस्थ सहायक संचालक विनोद परस्ते के पास बैतूल के अलावा छिंदवाड़ा का भी अतिरिक्त चार्ज है। इस वजह से सहायक संचालक बैतूल कार्यालय में समय नहीं दे पा रहे है एवं बैतूल कार्यालय में बहुत सारे प्रकरण विचाराधीन स्थिति में पेेडिंग रहते है। इस समस्या के समाधान के लिए सहायक संचालक सप्ताह में दो दिन का समय बैतूल कार्यालय को दे जिससे कि बैतूल में टीएनसीपी से संबंधित काम समय पर और आसानी से हो सके ।
- इधर पीसीबी का भी कोई क्षेत्रीय अधिकारी बैतूल में नहीं देता समय...
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की भी यही स्थिति है। बैतूल क्षेत्रीय कार्यालय छिंदवाड़ा के अंतर्गत आता है। यहां पर जो अधिकारी पदस्थ रहे है वे बैतूल को समय ही नहीं देते। अब यहां के अधिकारी का भी तबादला हो चुका है और जबलपुर के अधिकारी के पास अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इस स्थिति में पीसीबी के अधिकारी को भी दो दिन बैतूल में बैठना चाहिए।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 27 मार्च 2025