(बैतूल) नलजल योजना का भट्टा बैठा रहे ठेकेदार स्टेण्ड पोस्ट तक नहीं लगा रहे, अधिकारियों ने साधी चुप्पी - पीएचई और जल निगम दोनों के अधिकारी जल जीवन मिशन को लेकर निरकुंश

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। नलजल योजना का बंठाढार हर तरह से किया जा रहा है और अधिकारी अपने चेम्बर से बाहर निकलकर देखने को भी तैयार नहीं है? कलेक्टर और कमिश्रर जैसे अधिकारी गाहे बगाहे औपचारिक तौर पर निरीक्षण करने जाते भी है तो उन्हें तकनीकी जानकारी नहीं रहती! जिसका पूरा फायदा पीएचई और जल निगम के अधिकारी उठा रहे है? समीक्षा बैठकों में जनप्रतिनिधि नलजल योजनाओं में खामियों और गड़बडिय़ों को लेकर आवाज भी उठाते है तो अधिकारी उन्हें समझा देते है या उन्हें आश्वासन देकर टाल देते है। हालत यह है कि नलजल योजनाओं में स्टेण्ड पोस्ट तक नहीं लगाई जा रही है। इसे वैकल्पिक बताया जा रहा है, डिमांड होने पर ही लगाने की बात कही जा रही है। यह सब बताता है कि ठेकेदार किस तरह से पैसा बचाने के लिए नल जल योजना का कबाड़ा कर रहे है। जबकि स्टेण्ड पोस्ट लगाना जरूरी है। इससे पानी की बर्बादी रूकेगी नहीं तो नल आने पर पानी वैसे ही पाईप से बहेगा, लेकिन ठेकेदारों को इससे कोई लेना देना नहीं वे तो पैसा बचाने में लगे है और अधिकारी सबकुछ जानने के बाद भी ठेकेदारों से स्टेण्ड पोस्ट नहीं लगवा रहे है? कुल मिलाकर योजना का हर लेबल पर सत्यानाश हो रहा है?
- जनप्रतिनिधियों ने ही खोली इस तरह पोल...
1 - जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र कवड़े ने बताया था कि ग्राम खादरा में जहां काम ठीक से नहीं किया गया, वहीं स्टेण्ड पोस्ट का काम अधूरा पड़ा है और सडक़ क्षतिग्रस्त पड़ी है?
2 - जिला पंचायत सदस्य मंगल सिंह धुर्वे ने भी बताया था कि हाथीकुंड में नलजल योजना में स्टेण्ड पोस्ट नहीं लगाए गए है, जिससे ग्रामीणों को दिक्कत है?
3 - जिला पंचायत सदस्य दुर्गाचरण सिंह उर्फ राजा ठाकुर द्वारा बताया गया कि जल निगम की योजनाओं में स्टेण्ड पोस्ट नहीं लगाए जा रहे है?
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 28 मार्च 2025