(बैतूल) सांसद के मंत्री बनने से अब दिशा में नहीं होती समीक्षा इसलिए जल जीवन मिशन को अफसर लगा रहे पलीता , - पीएचई और जल निगम की चल रही है जल जीवन मिशन में मनमानी

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। जिले के सांसद दुर्गादास उईके अपने दूसरे कार्यकाल में केन्द्रीय राज्यमंत्री बनाए गए है और इस वजह से वे स्थानीय स्तर पर होने वाली समीक्षा आदि में पहले की तरह सक्रिय नहीं रह पा रहे है! इसका पूरा फायदा अधिकारियों को मिल रहा है? यही कारण है कि जल जीवन मिशन जैसी प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना को अधिकारी पलीता लगाने में कोई कसर बाकी नहीं रख रहे है? यह बात अलग-अलग मौके पर अलग-अलग तरह से साफ हो चुकी है कि नलजल योजनाओं का बंटाढार हो चुका है। इसे रोकने में कोई भी कामयाब नहीं है।
- ठेकेदारों को कराया था ब्लेक लिस्टेड...
पूर्व में लोकसभा चुनाव के पहले सांसद दुर्गादास उईके ने समीक्षा बैठक में नलजल योजनाएं शुरू ना होने को लेकर जो नाराजगी जाहिर की थी, उसके बाद जिले में कुछ ठेकेदारों को ब्लेक लिस्टेड किया था।
- ईई का करवाया था तबादला भी...
सांसद दुर्गादास उईके की दिशा में की जाने वाली समीक्षाओं का ही नतीजा था कि कार्यपालन यंत्री स्तर के अधिकारी को बैतूल से बेरूखी के साथ रूखसत किया गया था। क्योंकि वे अपेक्षित रिजल्ट नहीं दे रहे थे।
- कलेक्टर को लेनी पड़ी थी विशेष बैठक...
सांसद ने जब-जब दिशा की बैठक में नलजल योजनाओं को लेकर समीक्षा की और अपने अनुभव के आधार पर मैदानी हकीकत से अवगत कराया। तब-तब उस समय के कलेक्टर को ठेकेदारों की बैठक लेनी पड़ी।
- कहा था पानी में बेईमानी भगवान भी बर्दाश्त नहीं करेंगे...
सामान्य तौर पर सांसद दुर्गादास उईके को शांत स्वभाव का माना जाता है। लोकसभा चुनाव के पहले जो दिशा की बैठक हुई थी उसमें नजजल योजनाओं को लेकर समीक्षा करते हुए सांसद डीडी उईके ने अपने फीडबैक के आधार पर पीएचई और जल निगम के अधिकारियों को लताड़ते हुए कहा था कि कुछ तो शर्म करो पानी में बेईमानी भगवान भी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
- लोगों की मांग सांसद सेन्ट्रल से जांच करवा ही दें...
इधर बैतूल की जनता का मानना है कि जिस तरह से नलजल योजना का सत्यानाश अधिकारी कर चुके है, उसे देखते हुए और अपने अनुभव के आधार पर केन्द्रीय राज्य मंत्री बन चुके डीडी उईके केन्द्र से एक जांच दल बैतूल पहुंचे और नलजल योजना की विस्तृत जांच करवाएं? जिन अधिकारी और ठेकेदारों ने योजना का सत्यानाश किया उनसे रिकवरी कराएं?
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 01 अप्रैल 2025