- राष्ट्रीय दिव्य दुनिया लगातार 12 दिनों से नलजल योजनाओं को लेकर चला रहा है पोल खोल अभियान

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। जिले में नलजल योजनाओं की बदहाल स्थिति को लेकर आमला विधानसभा क्षेत्र की समीक्षा बैठक में बुधवार को आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने खूब खरीखोटी सुनाई। उन्होंने पीएचई से लेकर जल निगम तक के अधिकारियों को मैदानी हकीकत का आईना दिखाया। यह देखकर बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रभारी मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने भी पीएचई के अधिकारियों को खूब लताड़ा और कहा कि कब तक रिवाईज स्टीमेट का बहाना करते रहोगे? जब गर्मी में आम आदमी को पानी नहीं मिल रहा है तो क्या मतलब है? वहीं उन्होंने देखा कि चारों समूह नलजल योजनाओं में प्रोग्रेस के नाम पर स्थिति बहुत ही नाजुक है? उक्त चारों नलजल योजनाओं का वर्क आर्डर के अनुसार काम पूरा होने की टाईम लिमिट भी समाप्त हो चुकी है। ऐसे में उन्होंने वर्धा नलजल योजना, गढ़ा नलजल योजना, मेंढा नलजल योजना और घोघरी नलजल योजना कें टेंडर निरस्त कर नए टेंडर लगाए जाने के निर्देश दिए है। गौरतलब रहे कि राष्ट्रीय दिव्य दुनिया पिछले 12 दिनों से जिले में एकल और समूह दोनों नलजल योजनाओं की वास्तविक स्थिति को लेकर लगातार पोल खोल अभियान चला रहा है और उसी अभियान का नतीजा है कि आमला विधायक ने नलजल योजनाओं को समीक्षा में सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा। 

- प्रभारी मंत्री का कहना सुलभ पेयजल हमारी पहली सर्वोच्च प्राथमिकता...
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा कर प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि नल जल योजनाओं के संबंधित ठेकेदारो द्वारा ही बोर रिचार्ज किया जाए। उन्होंने जल निगम की चार योजनाएं समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं होने पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पेयजल की सुलभ आपूर्ति केंद्र और राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिक है। उन्होंने जल निगम के पदाधिकारी को उक्त चार योजनाएं के निर्माण एजेंसी को टर्मिनेट कर नवीन कॉन्ट्रैक्ट करने के निर्देश दिए। साथ ही कॉन्ट्रैक्टर पर सख्त कार्यवाही करने और ठेकेदार से राशि भी वसूल करने के लिए निर्देशित किया है। 
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 03 अप्रैल 2025