बैतूल। जबसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संघ के प्रमुख मोहन भागवत से मेल मुलाकत करके आए है तबसे एक बार फिर प्रदेश भर में भाजपा के अगले प्रदेश अध्यक्ष को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के मसले पर फंसी गाड़ी अब आगे बढ़ते हुए नजर आ रही है और इसलिए जो दावेदार है वे भी अपने तरीके से सक्रिय हो गए है। भाजपा की संभावित रणनीति को लेकर भी प्रदेश के दिग्गज राजनैतिक पत्रकारों का मानना है कि जाति या वर्ग का ध्यान ही रखकर भाजपा अपना अगला स्टेप लेगी और इस लिहाज से भाजपा आदिवासी तबके को बड़ा मौका दे सकती है। यदि भाजपा का अगला प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी तबके से हुआ तो इसमें बैतूल के लिए भी बेहतर चांस बताए जा रहे है। प्रधानमंत्री सहित राष्ट्रीय महासचिव की गुड बुक में शामिल केन्द्रीय राज्य मंत्री डीडी उईके को भी तगड़ा दावेदार माना जा रहा है। खैर डीडी उईके अलावा फग्गनसिंह कुलस्ते, सुमैर सिंह सोलंकी और गजेन्द्र सिंह आदि के नाम भी ताकत से चल रहे है। खैर यह भाजपा है यहां कुछ भी हो सकता है, इसलिए सभी को अपने नाम चलने पर कम से कम खुश तो होना चाहिए!