(बैतूल) जिला पंचायत अध्यक्ष ने पीएचई के ईई से पूछा कि क्या तुम्हे 20 दिन पहले ही अटैक आया था, यह सुनकर प्रभारी मंत्री को नलजल योजनाओं पर लू उतारने का कार्यक्रम बीच में ही बंद करना पड़ा

- नलजल योजनाओं की बदहाली को लेकर प्रभारी मंत्री भी समझ चुके है कि पीएचई और जल निगम के अफसरों ने सब सत्यानाश कर दिया
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। बुधवार को आमला में प्रभारी मंत्री ने नलजल योजनाओं को लेकर जल निगम और पीएचई के कार्यपालन यंत्री को ट्रेलर दिखाया था वहीं गुरूवार को जिला स्तरीय समीक्षा में वे पूरी पिक्चर ही दिखा रहे थे, लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष ने अचानक ही पीएचई के ईई से पूछ लिया कि क्या तुम्हे 20 दिन पहले अटैक आया था? इसके बाद प्रभारी मंत्री रूक गए और उन्हें अपना लू उतारों कार्यक्रम बंद करना पड़ा। दरअसल बैठक में घोड़ाडोंगरी विधायक गंगा बाई उईके और मुलताई विधायक चन्द्रशेखर देशमुख ने अलग-अलग उदाहरण देकर अपने-अपने क्षेत्र में नलजल योजनाओं के बंद होने, अधूरा होने बोर सूख जाने आदि के मामले उठाए और लगातार पीएचई और जल निगम के अधिकारियों से सवाल करना शुरू किए तो प्रभारी मंत्री फार्म में आए गए। उन्होंने देखा कि अधिकारी कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहे है तो इसके बाद उन्होंने इनकी खिंचाई करना शुरू कर दी। बताया जाता है कि बैठक का माहौल एकदम गर्म हो गया था। सारे अधिकारी प्रभारी मंत्री के चेहरे पर आ रहे भाव देख रहे थे और गुस्से को महसूस कर रहे थे।
- पीएस की बैठक में जाने की बात पर बुधवार शाम को भी सर्किट हाउस में पीएचई के ईई को प्रभारी मंत्री ने तबीयत से सुनाई...
आमला से लौटने के बाद जब प्रभारी मंत्री बैतूल सर्किट हाउस पहुंचे तो उनकी बाईट लेने बैतूल के कुछ मीडियाकर्मी भी वहां पहुंच गए थे। उन मीडियाकर्मियों ने बताया कि उनसे बातचीत के बाद जब मीडियाकर्मी बाहर आ गए तो इसी दौरान पीएचई के कार्यपालन यंत्री भी प्रभारी मंत्री के पास पहुंचे और कहने लगे कि पीएस ने बैठक रखी है उसमें चला जाऊ क्या या जिले की बैठक में रहूं। यह सुनकर प्रभारी ने उन्हें घूरकर देखा और कहा कि यह मुझसे क्यों पूछ रहे हो अपने कलेक्टर से पूछो? उन्होंने आगे कहा कि कौन से पीएस और कहां के पीएस की बैठक है? यहां मैं आया हूं और जिले के विधायक भी है क्या यह बैठक जरूरी नहीं है! प्रभारी मंत्री का आक्रोश देखकर पीएचई के ईई सहम गए और जी सर जी सर करते हुए चले गए।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 05 अप्रैल 2025