(बैतूल) सामान्य सभा में नलजल योजना की बदहाली का मुद्दा उठा सीईओ और अध्यक्ष के आदेश के बाद भी कोई सुधार ही नहीं , - पीएचई के अधिकारी जनप्रतिनिधियों के उठाए मुद्दों को भी नहीं दे रहे हैं तवज्जो

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। नलजल योजनाओं को लेकर जनप्रतिनिधि जहां भी मौका मिलता है वहां अपनी बात रखते है और बदहाली से अवगत भी कराते है, लेकिन पीएचई के अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों की बात से कोई सरोकार ही नहीं है! इसका बड़ा उदाहरण 17 जनवरी को जिला पंचायत की सामान्य सभा में जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र कवड़े और सीमा विश्वास ने अपने क्षेत्र की जिन नलजल योजनाओं को लेकर मुद्दा उठाया था उन नलजल योजनाओं में ढाई माह बाद भी पीएचई और ठेकेदार ने किसी स्तर पर कोई सुधार ही नहीं किया है?
- केस स्टडी 01...
खदारा में भी नलजल योजना का काम पहले की तरह ही पड़ा हुआ...
जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र कवड़े ने ग्राम खदारा में नलजल योजना का काम ठीक से नहीं होने, स्टेण्ड पोस्ट का काम अधूरा होने और क्षतिग्रस्त रोड दुरूस्त न करने का मामला उठाया था। 17 जनवरी के बाद से अब तक की स्थिति को लेकर जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि काम अभी भी अधूरा पड़ा है? थोड़ा सा काम जरूर किया है, लेकिन उससे कोई लाभ नहीं है? उन्होंने बताया कि कोयलाझिरी और खापा में भी नलजल योजना को लेकर किसी स्तर पर कुछ नहीं हुआ?
- केस स्टडी 02...
चोपना-01 में नलजल योजना जिस स्थिति में थी वैसी ही अभी भी...
जिला पंचायत सदस्य सीमा विश्वास ने अपने क्षेत्र की नलजल योजना को लेकर जिला पंचायत सामान्य सभा में अवगत कराया था कि चोपना-1 में नलजल योजना का काम बंद है। पूरे घर में नल नहीं लगाए गए है? नलजल योजना में किए गए गढ्डों को भी कवर नहीं किया गया है? उनके मुद्दा उठाने पर जिला पंचायत सीईओ ने उपयंत्री द्वारा गलत जानकारी दिए जाने पर नोटिस देने के आदेश दिए थे, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ?
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 06 अप्रैल 2025