बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । वर्तमान जिला पंचायत सदस्य मंगल सिंह जो कि पूर्व में जिला पंचायत अध्यक्ष सहित विधायक रहे है। वे पीएचई के अधिकारियों  के कामकाज के तौर तरीके और मक्कारी को लेकर भारी नाराज है? उन्होंने जिस तरीके से पीएचई के अधिकारियों को लेकर जो प्रतिक्रिया व्यक्त की है उससे लगता है कि अब वे इन अधिकारियों की बैंड बजा देंगे! सत्ता पक्ष के जनप्रतिनिधि के मामले में ही पीएचई के अधिकारियों का रवैया बताता है कि वे किस तरह से जनप्रतिनिधियों द्वारा जनहित में उठाए गए मुद्दों की अवहेलना करते है। माना जा रहा है कि अधिकारियों को लगता है कि बैठक में जो कहा जाता है उसका कोई मतलब नहीं है, काम अपनी मनमर्जी का करो।

- जिला पंचायत सामान्य सभा में उठाए मुद्दे पर आश्वासन के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से नाराज...
1 - रामपुरमाल में योजना का काम शीघ्र पूर्ण कर नलजल योजना प्रारंभ करने के लिए कहा था, जिसे जिला पंचायत अध्यक्ष ने अधूरा काम शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए थे, लेकिन कुछ नहीं हुआ?
2 - मंगलसिंह ने हाथीकुंड में स्टेण्ड पोस्ट अच्छी गुणवत्ता के लगाने के लिए कहा था, जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा था कि स्टेण्ड पोस्ट अच्छे नहीं होने की शिकायतें मिल रही है इसलिए गुणवत्तापूर्ण मलबूती वाले लगाए?
3 - मंगल सिंह ने रामपुरमाल के हाथीकुंड में नजल योजना प्रारंभ करने के साथ-साथ खोखरारैय्यत के रामपुर रैय्यत में भी नलजल योजना प्रारंभ करने का मुद्दा उठाया था, जिसे जिला पंचायत अध्यक्ष ने नलजल योजना का कार्य प्रारंभ कर सदस्य को अवगत कराने के निर्देश दिए थे?
4 - मंगल सिंह ने ग्राम पंचायत कान्हेगांव में नलजल योजना में कम से कम आधा दर्जन जगह लीकेज होने का मामला उठाया था? जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा था कि शीघ्र सुधार करें पर कुछ नहीं किया गया?
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 07 अप्रैल 2025