बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । ग्रीष्मकाल में बढ़ती पेयजल समस्या और फेल होती नलजल योजनाओं को लेकर जिले के पांचों विधायक सोमवार को अचानक ही कलेक्टर की टीएल में पहुंच गए और तमाम अधिकारियों की मौजूदगी में उन्होंने नलजल योजनाओं को लेकर पीएचई के अधिकारियां से सवाल-जवाब करना शुरू कर दिया। जिन बिंदुओं पर उक्त जनप्रतिनिधियों द्वारा पीएचई के कार्यकालन यंत्री से जवाब मांगा जा रहा था वे वही तथ्य है जिनको लेकर राष्ट्रीय दिव्य दुनिया पिछले एक पखवाड़े से लगातार मुहिम चला रहा है और पीएचई तथा जल निगम के अधिकारियों की कार्यप्रणाली और योजना के बंटाढार होने को लेकर लगातार सवाल खड़े कर रहा है? जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार पांचों विधायक ने अपने-अपने क्षेत्र की बंद पड़ी और अधूरी नलजल योजनाओं को लेकर कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी तथा जिला पंचायत सीईओ अक्षत जैन के सामने सवालों की झड़ी लगा दी थी। बैठक में कलेक्टर ने भी बंद नलजल योजनाओं को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।  नल जल योजना के तहत हितग्राहियों को घरेलू नल कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए गंभीरता से कार्य करें। बंद पड़ी नल जल योजनाओं को संबंधित ठेकेदार के माध्यम से शीघ्र चालू कराएं। आगामी एक सप्ताह में नल कनेक्शन के निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण किया जाए। यह निर्देश कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सोमवार को समयसीमा की बैठक में सभी जनपद सीईओ एवं पीएचई विभाग के अधिकारियों को दिए।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 08 अप्रैल 2025