बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। बैतूल जिले में वैसे ही डॉक्टरों की कमी है नए डॉक्टर आ नहीं रहे। ऐसी स्थिति में जो बांड वाले डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे है वे भी शायद सीएमएचओ कार्यालय की व्यवस्थाओं से त्रस्त होकर किसी भी दिन अपने हाथ खड़े कर देंगे या बैतूल जिले से टिकट कटा लेंगे? दरअसल पिछले सात माह से उन्हें मानदेय का भुगतान तक नहीं किया जा रहा है और इसका कोई भी ठोस कारण बताया भी नहीं जा रहा है। केवल टालमटोल की जा रही है। सात माह के दौरान सीएमएचओ डॉ रविकांत उईके को कई बार निवेदन किया गया, लेकिन उन्होंने इन बांड वाले डॉक्टर्स के भुगतान को लेकर जरा भी रूचि नहीं दिखाई। हाल ही में इन बांड वाले डॉक्टर्स ने कलेक्टर को एक आवेदन दिया है, जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि सीएमएचओ कार्यालय के लेखापाल संतोष राय की वजह से उन्हें विगत सात माह से भुगतान के लिए हैरान परेशान होना पड़ रहा है? इन डॉक्टर्स ने कलेक्टर को जो आवेदन दिया है, उसमें उन्होंने लिखा है कि किसी लालच की वजह से लेखापाल संतोष राय उनका भुगतान नहीं होने दे रहे है और गुमराह कर रहे है कि ग्लोबल हेड में पैसा नहीं है? उन्होंने बांड वाले डॉक्टर के भुगतान को लेकर अपर संचालक स्वास्थ्य सेवाओं के एक आदेश की छायाप्रति भी अपने दिए आवेदन में संलग्र की है। इसमें बांड वाले डॉक्टर्स को तुरंत भुगतान किए जाने के निर्देश दिए गए है। इन डॉक्टर्स ने बताया कि ग्लोबल हेड में जो बजट आया था उसे इधर-उधर खर्च कर दिया गया, लेकिन डॉक्टरों का भुगतान नहीं किया गया। वहीं यह भी बताया गया कि वित्तीय 2024-25 के दौरान सीएमएचओ कार्यालय की डेढ़ करोड़ का बजट उपयोग ना होने से लेप्स हो गया है। इन डॉक्टरों का कहना है कि यह उनके साथ अन्याय है। अब देखना यह है कि सीएमएचओ के तबादले के बाद भी भुगतान क्यों नहीं हो रहा?

- जिले में 45 है बांड वाले डॉक्टर्स...
जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक बैतूल जिले में 45 वाले बांड वाले डॉक्टर्स सेवाएं दे रहे है। वहीं मुलताई के चार बांड वाले डॉक्टर्स पीजी करने पहले ही जा चुके है।

- तबादले के बाद भी संतोष राय लेखापाल...
31 जनवरी को सीएमएचओ ने संतोष राय सहित अन्य दो की शाखाओं में परिवर्तन किया था। जिला पंचायत सीईओ के आदेश के इस परिवर्तन के बाद भी संतोष राय लेखापाल का ही कामकागज कर रहे है! उनको लेकर कई तरह के आरोप लगते है?
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 10 अप्रैल 2025