बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। जिले के स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सीएमएचओ कार्यालय में जो बाबूराज का जो काकस है उसे कोई तोड़ नहीं पा रहा है! इसी बाबूराज को लेकर सच जानना है तो स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड किसी भी कर्मचारी की आपबीती सुन लो? लोगों का कहना है कि कलेक्टर क्या स्वयं भगवान भी आ जाए तो सीएमएचओ कार्यालय के बाबूसाहब को कंट्रोल नहीं कर सकते? इस कार्यालय के बाबूराज की प्रताडऩा में पूर्व में दो कर्मचारी बकायदा सुसाईड नोट में नाम लिखकर आत्महत्या भी कर चुके है? लेकिन इसके बाद भी इस कार्यालय का सिस्टम ना तो सुधरा है और ना ही यहां व्यवस्था साफ सुथरी हो पा रही है।

- केस स्टडी : 01
लिपिक संजय दुबे वापस नहीं गए अपने मलेरिया विभाग...
जिला पंचायत सीईओ के आदेश पर फरवरी माह में लिपिक संजय दुबे का तबादला उनके मूल विभाग मलेरिया विभाग कर दिया गया था। वे सीएमएचओ कार्यालय के सर्वाधिक विवादित लिपिक माने जाते है? उनका तबादला होने के बाद भी वे वर्तमान में सीएमएचओ कार्यालय में पेंशन शाखा का काम देख रहे है?

- केस स्टडी : 02
अकाउंंट शाखा को छोडऩे को तैयार नहीं है संतोष राय...
जिला पंचायत सीईओ के बतौर कलेक्टर दिए गए आदेश पर 31 जनवरी को ही सीएमएचओ ने अकाउंटेंट संतोष राय को कैशियर का चार्ज दिए जाने और कैशियर भीमराव लोखंडे को सीएमएचओ कार्यालय के लेखापाल का चार्ज दिए जाने के आदेश जारी किए थे, लेकिन हालत यह है कि संतोष राय ही अकाउंटेंट बने हुए है?

- केस स्टडी : 03
आनंद धुर्वे भी शिकायत शाखा जाने को तैयार नहीं...
एक अन्य लिपिक आनंद धुर्वे भी है। इनका भी आदेश सीएमएचओ ने शिकायत शाखा में जाने के लिए किया था, लेकिन यह गए नहीं? जिस शाखा में पहले से थे वहीं पर जमे हुए है। जबकि आनंद राय को लेकर वर्तमान में जिस शाखा में है उसमें कई तरह के गंभीर आरोप लगे थे और शिकायतें भी सामने आई थी?

- नए लिपिक आए लेकिन उनको भी मौका नहीं मिलने देते...
सीएमएचओ कार्यालय में कुछ नए लिपिक विगत वर्षो में आकर पदस्थ हुए है जो अनुकंपा नियुक्ति के माध्यम से आए है, लेकिन वर्षो से सीएमएचओ कार्यालय में जमे जकड़े बैठे और प्रशासन तथा राजनीति में मजबूत पकड़ रखने वाले चर्चित लिपिक उन्हें महत्वपूर्ण शाखा की जिम्मेदारी ही नहीं मिलने देते? इन अनुकंपा नियुक्ति वाले लिपिकों को लेकर यह बताया जाता है कि इन्हें नोटशीट लिखना तक नहीं आता और यह बड़ी जिम्मेदारी संभालने के योग्य नहीं है! इसलिए कोई भी सीएमएचओ इन्हें जिम्मेदारी नहीं देता ?
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 11 अप्रैल 2025