चिचोली(हेडलाइन)/नवल वर्मा। इधर चिचोली ब्लॉक में एक ही ठेकेदार ने डेढ़ दर्जन गांव में नलजल योजना का काम पूरा नहीं किया है? यह स्थिति लंबे समय से है, लेकिन पीएचई के जिम्मेदार अधिकारी ने अज्ञात कारणों से ठेकेदारों पर समय रहते कोई एक्शन नहीं लिया। अब जब पेयजल को लेकर हाहाकार मचना शुरू हुआ है और जनप्रतिनिधियों द्वारा नलजल योजनाओं को लेकर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे है तो विभाग के अधिकारी अपना दामन बचाने के लिए उक्त ठेकेदार के खिलाफ एक्शन लेने की प्रक्रिया शुरू करने जा रहे है! दावा किया जा रहा है कि उक्त ठेकेदार को ब्लेक लिस्टेड करने की तैयारी है। बताया गया कि चिचोली ब्लॉक में इन्द्रजीत सिंह गुरैया कंस्ट्रक्शन कंपनी ने एक दर्जन गांव में नलजल योजनाओं का ठेका लिया था, लेकिन लंबे समय से या तो काम अधूरा पड़ा है या शुरू ही नहीं किया गया। बताया गया कि इस ठेकेदार के पास 16 गांवों में नलजल योजना का काम है? ग्राम नहरपुर के आनंद बड़बड़े ने बताया कि एक माह से नलजल योजना बंद पड़ी है। उन्होंने ठेकेदार को कई बार अवगत कराया, लेकिन वह सुनने को तैयार नहीं है? यहां की नलजल योजना पंचायत को हैंडओवर नहीं है। ग्रामीण ही चंदा करके मोटर सुधरवाते है, लेकिन ठेकेदार रूचि ही नहीं लेता। चिचोली क्षेत्र के लोगों ने बताया कि विकासखंड में लगभग सभी ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहे है और यह इसलिए कर रहे है कि इन्हें कहीं ना कहीं अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है? हालत यह है कि ब्लॉक में 75 फीसदी योजनाएं बंद जैसी हालत में है। पीएचई के एक रिटायर्ड एसडीओ ने बताया कि इस ठेकेदार के पास 18 नलजल योजनाओं का काम है, इसमें से एक दर्जन योजना बंद है, इसलिए ठेकेदार के खिलाफ ब्लेकलिस्ट जैसी कार्रवाई की जा सकती है। दरअसल बैतूल जिले में जो नलजल योजनाओं की स्थिति है उसको लेकर एक उच्च स्तरीय जांच की आवश्यक है जो गांव गांव जाकर नलजल योजनाओं को लेकर पड़ताल करें कि कितनी योजनाएं बंद है और कितनी चालू है ?
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 11 अप्रैल 2025