(बैतूल) लिपिक की मदद के लिए एएनएम को भी सीएमएचओ कार्यालय में कर रखा अटैच , - स्वास्थ्य विभाग का भगवान ही मालिक

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। स्वास्थ्य विभाग में जो ना हो वह थोड़ा है! इसकी बड़ी वजह यह है कि इस विभाग को लेकर जनप्रतिनिधियों के पास पर्याप्त जानकारी नहीं होती है? इसलिए इस विभाग के जिला मुख्यालय पर तमाम नियम कायदे, आदेश निर्देश बौने नजर आने लगते है? इस कार्यालय में एक एएनएम को केवल इसलिए अटैच कर रखा है कि वह एक लिपिक के लिए सहायक का काम करें! बताया गया कि उक्त लिपिक के पास सीएम हेल्पलाईन की जिम्मेदारी है? इस काम के लिए भी उक्त अनुकंपा नियुक्ति वाले लिपिक को एक सहायक अटैचमेंट के माध्यम से देना ही सवाल खड़े करता है? वैसे देखा जाए तो सीएम हेल्पलाईन को लेकर जो रैकिंग जारी होती है उसमें विभाग का बहुत अच्छा प्रदर्शन भी नजर नहीं आता है? सहायक बनाने के पीछे वजह यह है कि उक्त एएनएम को जिला मुख्यालय पर रखना है और यह परम्परा के अनुसार मुफ्त में तो नहीं हुआ होगा?
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 12 अप्रैल 2025