(बैतूल) यदि रेट लिस्ट लगी होती तो बैतूलबाजार शराब दुकान में नहीं होता फसाद, रेट लिस्ट को लेकर 181 पर हो रही है शिकायतें - शहर में किसी भी शराब दुकान पर नियम अनुसार नहीं लगाई गई रेट लिस्ट

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। बैतूलबाजार में बुधवार को जो तोडफ़ोड़ मारपीट का मामला सामने आया और इसमें दोनों पक्षों पर पुलिस ने काउंटर केस दर्ज किया है? इस पूरे घटनाक्रम की बड़ी वजह शराब के रेट को लेकर विवाद बताया जा रहा है? शराब के रेट को लेकर विवाद इसलिए सामने आ रहा है कि उक्त शराब दुकान पर किसी भी तरह की रेट लिस्ट नहीं लगी थी? यदि रेट लिस्ट लगी होती तो बहस और विवाद की स्थिति ही नहीं बनती। जिले में शराब के नए ठेके होने को 10 दिन हो रहे है, लेकिन अभी तक बैतूल शहर की दुकानों तक में ठेकेदार द्वारा रेट लिस्ट नहीं लगाई गई है और इसलिए वाद विवाद की स्थितियां बन रही है? आरोप लग रहे है कि एमआरपी से अधिक में शराब बेची जा रही है! यदि ऐसा हो रहा है तो आबकारी विभाग को फोरन ठेकेदार के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई करना चाहिए? जो नियम है उसके अनुसार एक दिन के लिए दुकान सील की जाती है और जुर्माना भी लगाया जाता है। बैतूलबाजार घटनाक्रम के बाद भी आबकारी विभाग ने अभी तक शहर में किसी भी दुकान पर रेट लिस्ट लगवाने में रूचि नहीं ली है? इसलिए थोक में ओवर रेट को लेकर सीएम हेल्पलाईन दर्ज कराई जा रही है। एक जानकारी के मुताबिक दो दर्जन से ज्यादा सीएम हेल्प लाईन शराब के ओवर रेट को लेकर दर्ज कराई जा चुकी है? इसके बाद भी रेट लिस्ट नहीं लगाई जा रही है?
- मैजिक के 220 के क्वाटर को लेकर हुआ पूरा घटनाक्रम...
घटनाक्रम को लेकर लोगों ने बताया कि जिस युवक से पहले विवाद की शुरूआत हुई वह उक्त शराब दुकान पर मैजिक का क्वाटर लेने गया था, जिस पर एमआरपी 220 रूपए दर्ज थी। वहीं ठेकेदार द्वारा नए रेट के अनुसार 250 रूपए मांगे जा रहे थे! इसी बात को लेकर बहस शुरू हुई और ठेेकेदार की दबिश टीम के एक बाहर के निवासी सदस्य ने उक्त युवक से झूमाझटकी की? इसके बाद युवक ने अपने इलाके से अन्य लोगों को बुला लिया और इसके बाद पूरा घटनाक्रम हुआ।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 12 अप्रैल 2025