बैतूल (हेडलाइन)। बैतूल शहर के क्रिकेट के सट्टे के शौकीनों ने बताया कि वर्तमान आईपीएल में जय्यू दादा की लंगोट भोपाल-इंदौर से बैठकर बैतूल तक घूम रही है! बताया जा रहा है कि जय्यृ के फंटर जबरदस्त उतारा ले रहे है? प्रतिदिन एक मैच में 8 से 10 लाख रूपए का उतारा होना बताया जा रहा है! आईपीएल के सट्टे के खेल में छन-छनकर आ रही जानकारी के मुताबिक बैतूल शहर के तीन-चार गिरोह काम कर रहे है? जिसमें सबसे बड़ा नाम जय्य़ू का लिया जा रहा है! बैतूल की जगह कभी भोपाल से तो कभी इंदौर से खेल दिखाया जा रहा है? हर गेंद और हर रन के हिसाब से उतारा हो रहा है? बताया जा रहा है कि यदि पुलिस जय्य़ू पर कमांड कर ले तो बैतूल शहर में चल रहे आईपीएल के सट्टे के खेल पर आसानी से कंट्रोल होगा? जय्यू के साथ अन्य आईपीएल के सटोरिए भी पुलिस के शिंकजे में तभी आ पाएंगे जब पुलिस जय्यू के सिंडिकेट पर हाथ डालेगी?
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 19 अप्रैल 2025