(बैतूल) @ऑफ़ द रिकॉर्ड... गली गली में शोर है..! - आईपीएल के चक्कर में जय्यू के पास बात करने की भी फुर्सत भी नहीं..?

बैतूल(हेडलाइन)। आईपीएल के एक महीने का तमाशा बैतूल में भी एक तमाशे की तरह है! यहां के जो तमाशा है वह आईपीएल के सट्टे से जुड़ा हुआ है? कोई जय्यू महाराज है उनका तमाशा सबसे शबाब पर चल रहा है! पिछले दो-तीन वर्ष से जय्यू महाराज बैतूल में आईपीएल सट्टे के ब्रांड एंबेसेटर बन चुके है? उनका मकसद यह है कि आने वाले समय में वे पूरे जिले का उतारा अकेले ही ले! अब सवाल यह है कि आईपीएल सट्टे के बेताज बादशाह बनने का ख्वाब रखने वाले इन महानुभाव पर पुलिस की मेहरबानी क्यों नहीं हो रही है? बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले एक टीआई ने एक मामले में इन्हें गिरफ्तार भी किया था तब एक ज्यूस विक्रेता ने बीच में आकर मांडवली की थी और मामले को बिना किसी टेंशन के आसानी से हल करवा दिया था, हालांकि जय्यू महाराज ने जमानत ली थी? फिलहाल जय्यू महाराज क्रिकेट का सट्टा खेलने वाले हर व्यक्ति की पहली पसंद बने हुए है और इसलिए उन्हें अपनी सेवाओं को सतत जारी रखने के लिए आईपीएल के दौरान बैतूल के बाहर प्रवास करना पड़ रहा है! अब देखना यह है कि पुलिस उनकी खिदमत के लिए क्या करती है? इस पर सबकी नजर है?