बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । बैतूल जिला तैराकी विकास उत्थान समिति बैतूल  अध्यक्ष राजा साहू ने बताया कि स्व. श्री विजय कुमार खंडेलवाल ( बाबूजी ) व आनंद भैया की वजह से बैतूल को तरणताल की सौगात मिली। बैतूल विधायक हेमंत भैया के संरक्षक और सहयोग   से तैराकी समिति के आग्रह पर बैतूल विधायक द्वारा उक्त तरण ताल को कवर्ड सेड की सौगात मिली व बैतूल नगर पालिका अध्यक्ष पार्वतीबाई बारस्कर  का भी संरक्षण होने  की वजह से आज तैराकी के क्षेत्र में भी प्रतिभाए अपना हुनर निखार रही है। बैतूल के वीरसावरकर  स्विमिंग पूल के स्विमिंग सदस्य रोशन सूर्यवंशी  द्वारा दिनांक 19/4/2025 रविवार  को भोपाल में 5 किलोमीटर  ( 5000 मीटर )  ओपन मे बड़े तालाब में लगातार 2.40 मिनट स्विमिंग कर  पार्टिसिपेट किया। जिस पर आयोजन समिति द्वारा  उन्हें  मेडल व प्रमाण पत्र दिया गया।
 बैतूल स्वीमिंग टीम की ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं बधाई  इस अवसर पर स्वीमिंग कोच गज्जू यादव टीम के सदस्य अखिलेश बारंगे, संदीप यादव, पप्पी शुक्ला, राजकुमार दीवान, पराग भाई , राज साहू, रघुनाथ यादव   सही सभी स्वीमर शामिल रहे।