(बैतूल) वन अग्रि सुरक्षा एप से पटवारी, आर आई, सचिव, रोजगार सहायक के जोड़े जा रहे 12 हजार नंबर , - आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए कलेक्टर का सही और त्वरित एक्शन वाला फार्मूला

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। बढ़ती आगजनी की घटनाओं और नरवाई की आग पर समय रहते कंट्रोल करने के लिए अब वन विभाग के सेटेलाईट सर्चिंग सिस्टम का उपयोग जिला प्रशासन करेगा। कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी ने आगजनी की त्वरित सूचना देने वाले वन विभाग के वन अग्रि सुरक्षा एप एफएसआई से जिले भर के पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक सहित पटवारी, आरआई और तहसीलदार के नंबर का रजिस्ट्रेशन कराए जाने के आदेश जारी किए है। कलेक्टर ने इस संबंध में सभी एसडीएम, जनपद सीईओ और तहसीलदारों को यह आदेश दिए है।
- 12 हजार नंबर एफएसआई एप से जोड़ रहे...
बैतूल जिले में वन विभाग के एफएसआई एप से करीब-करीब 12 हजार नंबर जोड़े जा रहे है। इन नंबर पर उक्त क्षेत्र में होने वाली आगजनी की तत्काल सूचना संबंंधित को मिलेगी। जिससे कि आग लगने पर उसे तुरंत कंट्रोल किया जा सके और कोई भी बड़ी जन धन हानि ना हो सके। इसके लिए कलेक्टर व्यक्तिगत रूचि ले रहे है।
- सुबह ही रिपोर्ट मांगते है संभागीय कमिश्रर...
संभाग में जो वर्तमान कमिश्रर केजी तिवारी है, वह हर दिन सुबह से ही आगजनी सहित सभी मामलों को लेकर कलेक्टर से रिपोर्ट मांगते है और हर मामले में डेटा के साथ जानकारी तलब करते है। बुधवार को भी उन्होंने आगजनी की घटनाएं और उसमें की गई कार्रवाई को लेकर कलेक्टर से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
- जिले में 1158 नरवाई जलाने के मामले आए...
जो सरकारी रिपोर्ट है उसके अनुसार जिले में 22 अप्रैल की स्थिति तक 1158 मामले नरवाई जलाने के सामने आए है। यह सभी आगजनी की घटनाओं से जुड़े हुए है। कलेक्टर ने नरवाई जलाने पर 17 अप्रैल 2025 को प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिए थे। यह आदेश भारतीय नागरिक संहिता 2023 के तहत जारी किए।
- 35 पर एफआईआर 47 पर किया जुर्माना...
नरवाई में प्रतिबंधात्मक आदेश के बाद भी आग लगाने को लेकर 35 किसानों पर संबंधित थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज कराई गई। वहीं 47 किसानों के विरूद्ध मध्यप्रदेश शासन पर्यावरण विभाग के आदेश के अनुसार जुर्माने की कार्रवाई की गई। जिसमें 2 लाख 57 हजार 500 रूपए जुर्माना जमा कराया गया।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 24 अप्रैल 2025