(बैतूल) नरवाई की आग में जल गई 31 पटवारियों और 28 पंचायत सचिवों की वेतनवृद्धि भी , - कलेक्टर ने कृषि विभाग के 8 मैदानी अधिकारियों को भी थमाया शोकाज नोटिस

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। नरवाई की आग को लेकर शासन सख्त है और इस मामले में ठोस कार्रवाई की जा रही है। बैतूल जिले में भी कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी नरवाई की आग के मामले में फौरन एक्शन ना लेने और लापरवाही करने वाले अधिकारी-कर्मचारी के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे है। बैतूल जिले में कलेक्टर ने अब तक राजस्व विभाग के 31 पटवारियों और पंचायत विभाग के 28 ग्राम पंचायत सचिवों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए एक-एक वेतनवृद्धि रोकने के आदेश दिए है।
- लापरवाही कलेक्टर को नहीं बर्दाश्त इसलिए लिया एक्शन...
नरवाई में आग लगाने के मामले में अधिसूचना जारी होने के बावजूद भी किसानों द्वारा आग लगाई गई। इस मामले में भी एफआईआर सहित जुर्माने की कार्रवाई की गई। वहीं आगजनी की सूचना मिलने पर भी रिपोर्ट ना करने वाले पटवारी और ग्राम पंचायत सचिवों पर भी कलेक्टर ने गाज गिराई।
- कायदे से डीडीए के खिलाफ भी होना चाहिए था एक्शन...
कलेक्टर ने नरवाई की आग के मामले में अपना काम ठीक से ना करने वाले कृषि विभाग के चार एसएडीओ सहित चार कृषि विस्तार अधिकारियों के खिलाफ शोकाज नोटिस जारी किया है और उनसे जवाब मांगा है। वहीं जानकारों का कहना है कि डीडीए भी अपनी भूमिका का सही निवर्हन नहीं कर रहे है।
- जिले में उपलब्ध है 14 सुपर सीडर या हेप्पी सीडर...
नरवाई की समस्या का निजात सुपर सीडर या हेप्पी सीडर जैसे उपकरण से ही हो सकता है। वर्तमान में जो स्थिति है उसमें प्रशासन के अनुसार 14 हेप्पी सीडर या सुपर सीडर सहित 55 स्ट्रा रीपर, 250 रीपर कम्बाइंंडर मशीन उपलब्ध है। जिसका उपयोग नरवाई के लिए आगजनी की जगह किया जा सकता है।
कलेक्ट जैसे फौरन एक्शन नहीं लेते अन्य अधिकारी
प्रशासनिक सिस्टम में समस्या यह नजर आती है कि अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की मानसिकता और अपनी जिम्मेदारी निभाने के मामले में कलेक्टर जैसी दृढता नजर नहीं आती और ना ही वे कलेक्टर जैसे ऑन द स्पॉट एक्शन लेने या समस्या के समाधान में रूचि दिखाते है?
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 25 अप्रैल 2025