@ऑफ़ द रिकॉर्ड... - गली-गली में शोर है! अरे...डीएसपी साहब टल्ली होकर गिर पड़े और अब मास्क लगाकर घूम रहे..?

बैतूल(हेडलाइन)। एक सब डिवीजन में तैनात एक डीएसपी साहब इन दिनों मास्क लगाकर घूम रहे है! उनके मास्क लगाए जाने का कारण यह है कि इनके चेहरे पर टूट-फूट के निशान है? यह निशान कैसे बने इसको लेकर उस सब डिवीजन के पुलिसकर्मियों में ही-ही, हो-हो हो रहा है! वैसे तो साहब किसी को कहते है कि साबुन के कारण बाथरूम में फिसल गया था तो निशान बने और किसी को कहते है कि बगीचे में पानी दे रहा था तब पाईप में पैर फंसने से गिर पड़ा तो निशान बने? वहीं दूसरी ओर कहा जा रहा है कि शाम को सुरूर में आने के बाद साहब इतने टल्ली हो गए कि उन्हें होश ही नहीं रहा कि वे गिर पड़े है और मुंह फूट गया है? टल्ली वाली बात बाजार में ना फैले इसलिए साहब ने एक पुलिसकर्मी को आनन-फानन में अपने ऑफिस में अटैच कराया है! वजह यह है कि साहब के टल्ली होने का इंतजाम इसी पुलिसकर्मी ने किया था और साहब को टल्ली होने के बाद गिरने पर इसी पुलिसकर्मी ने उठाया था? यह बात बाहर ना जाए इसलिए इस पुलिसकर्मी को साहब ने तत्काल अपने ऑफिस में जमा करा लिया है! वैसे जिस पुलिसकर्मी को साहब ने अपने ऑफिस में जमा किया है वह पहले भी लंबे समय तक इसी ऑफिस में अपना टैलेंट दिखाता रहा है और उसकी इच्छा भी ऑफिस में जमा होने की थी, इसलिए तो वह साहब को खुश करने हर इंतजाम में लगा था? बताते है यह वही साहब है जिन्हें टीआई पोस्टिंग के दौरान सट्टा चलवाने पर लाईन अटैच किया था?