बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा। सीएम मोहन यादव का बैतूल जिले में संभावित दौरा कार्यक्रम 8 या 16 मई को माना जा रहा है। इस दौरान वे चिचोली या घोड़ाडोंगरी आ सकते है। मोहन यादव अपने इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के विवाह समारोह में भी शामिल होंगे। इस संबंध में प्रशासन ने अपनी प्रारंभिक तैयारियां शुरू कर दी है। हालांकि अभी दौरा कार्यक्रम कन्फर्म नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री बनने के बाद मोहन यादव का बैतूल जिले में यह चौथा दौरा होगा। मोहन यादव इसके पहले अगस्त में भैंसदेही में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसके अलावा जून माह में मुलताई में जल गंगा संवर्धन अभियान की शुरूआत उन्होंने की थी। वहीं उनका दिसम्बर माह में बैतूल में भी कार्यक्रम आयोजित होने वाला था जिसकी पूरी तैयारियां हो चुकी थी। पुलिस परेड ग्राउंड में सामियाना लग चुका था लेकिन अचानक ही सीएम मोहन यादव का यह कार्यक्रम रद्द हो गया। इनके अलावा वे भैंसदेही के कुंडबकाजन में भैसदेही विधायक महेन्द्र सिंह चौहान की मां के निधन होने पर शोक संवेदना व्यक्त करने आ चुके है। 
- आम लोगों की यह राय... मोहन यादव के मुकाबले शिवराज में ज्यादा थी मॉस अपील और विधायकों के काम भी जल्द होते आते थे नजर...
मुख्यमंत्री मोहन यादव को लेकर अब तक जो भी बैतूल में बतौर मुख्यमंत्री दौरे हुए उसको लेकर आम लोगों की राय यह है कि मोहन यादव में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जैसी अपील नहीं है। लोगों का कहना है कि मोहन यादव शिवराज की तरह लोगों को अपने संबोधन से बांध नहीं पाते है और लोगों का यह भी मानना है कि यदि शिवराज सिंह चौहान मोहन यादव की जगह मुख्यमंत्री होते तो अब तक उनका जिले की हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक-एक दौरा कार्यक्रम हो चुका होता। वैसे भी आम लोगों को लगता है कि शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम में विधायकों की ज्यादा सुनवाई होती थी और ट्रांसफर पोस्टिंग में भी उनकी नोटशीट ठंडे बस्ते में नहीं जाती थी। यह इसलिए कहा जा रहा है कि वर्तमान में कई जनपद में सीईओ और नगरीय निकायों में सीएमओ के पद खाली पड़े है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 26 अप्रैल 2025