(बैतूल) संपदा 2.0 का सर्वर दिनभर रहता है ठप्प रात में ही है चलता, पक्षकार भी परेशान , - पक्षकारों को बिना रजिस्ट्री कराए ही दिन भर बैठने के बाद लौटना पड़ता है बैरंग

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। शासन ने रजिस्ट्री को और अधिक पारदर्शी और प्रमाणित बनाने के लिए संपदा 2.0 लांच किया। जबसे यह सिस्टम लांच हुआ है तबसे रजिस्ट्री को लेकर तमाम तरह की परेशानियां सामने आ रही है। सबसे बड़ी परेशानी वर्तमान में सर्वर को लेकर है। हालत यह है कि स्लॉट बुक होने के बाद भी सर्वर ना चलने के कारण पक्षकार को दिन-दिनभर बैठे रहना पड़ता है और रजिस्ट्री नहीं होती और फिर बात अगले दिन पर चली जाती है। यदि अगले दिन भी सर्वर नहीं चला तो यही कहानी फिर दोहराई जाती है। इसी तरह की स्थिति को लेकर गंज निवासी अशोक वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को उन्हें एक रजिस्ट्री करानी थी। सुबह से लेकर शाम तक सर्विस प्रोवाईडर के ऑफिस में बैठे रहे, लेकिन सर्वर नहीं चलने के कारण उनकी रजिस्ट्री ही नहीं हो पाई। अब उन्हें अगला स्लॉट मंगलगवार का मिला है। यदि इस दिन भी सर्वर नहीं चला तो उनका पूरा दिन खराब होगा। वहीं दूसरी ओर जो दूसरी बड़ी समस्या आ रही है, इसमें संपदा 2.0 के एप में जहां प्लॉट, खेत या मकान है, उसकी फोटो खींचकर अपलोड करना है। इस मामले में ग्रामीण क्षेत्र के हितग्राही खासे हैरान परेशान होते है। वे समझ नहीं पाते है कि किस एंगल से और किस तरह से फोटो खींचकर अपलोड करनी है और भी कई तरह की समस्या है जो संपदा 2.0 के साथ जुड़ी है।
- संपदा 1.0 बंद करने से पूरा लोड संपदा 2.0 पर ही आ गया...
पहले संपदा 2.0 लांच करने के साथ संपदा 1.0 भी चलाया जा रहा था, फिर इसमें स्लॉट सीमित कर दिए गए है, लेकिन अब पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और इससे पक्षकारों को जो राहत मिल रही थी वह भी बंद हो गई है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 27 अप्रैल 2025