बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। स्वास्थ्य विभाग में वर्षो से सीएमएचओ कार्यालय में डटे बाबू वर्ग पर किसी का जोर नहीं चलता। इसका सबसे बड़ा उदाहरण लेखापाल संतोष राय है! पहले तो इनकी शाखा पूर्व सीएमएचओ ने बदली थी, लेकिन आदेश के महीनों बाद तक यह उसी लेखा शाखा में डटे रहे? फिर इनका नया आदेश रिडिप्लायमेंट का कलेक्ट्रेट के लिए जारी हुआ। कुछ दिनों तक तो वे कलेक्ट्रेट जाकर ज्वाईनिंग देने को तैयार ही नहीं थे! फिर सीएमएचओ डॉ रविकांत उईके का तबादला हो गया और डॉ राजेश परिहार को सीएमएचओ की जिम्मेदारी मिली तो मजबूरी में उन्हें कलेक्ट्रेट जाकर अपनी आमद देनी पड़ी? आमद देने के पहले नियम अनुसार उन्होंने उनकी जगह पर आए भीमराव लोखंडे को लेखा शाखा का प्रभार ही नहीं दिया। इस वजह से वहां का कामकाज ठप पड़ा है? कामकाज ठप होने की वजह से स्वास्थ्य कर्मचारियों का वेतन अटक जाने की बात सामने आ रही है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि वर्तमान प्रभारी सीएमएचओ डॉ. राजेश परिहार ने कई बार विधिवत कार्य प्रभार देने के लिए कहा लेकिन संतोष राय उनके आदेश की अनदेखी कर रहेे है? चर्चा है कि उनका ऐसा करने के पीछे मंशा यह है कि जल्द ही वे किसी जुगाड़ से फिर सीएमएचओ कार्यालय में अपनी वापसी करेंगे?
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 28 अप्रैल 2025