(बैतूल) निर्माण गुणवत्ता पर विधायक के तेवर सख्त पर कमीशनबाजी पर एक शब्द भी नहीं कहा , - बड़ा सवाल : खराब गुणवत्ता और लेटलतीफी के लिए जिम्मेदार कौन... ठेकेदार या इंजीनियर?

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। नगर पालिका के निर्माण कार्यों की धीमी गति और घटिया गुणवत्ता को लेकर विधायक हेमंत खंडेलवाल ने शनिवार दोपहर बाल मंदिर सभाकक्ष में ठेकेदारों की बैठक ली। बैठक में लगभग ढाई दर्जन ठेकेदार मौजूद रहे। विधायक ने नाराजगी जताते हुए कहा कि कई पार्षद और उनके पति खुद वार्डों में ठेकेदारी कर रहे हैं, जिससे असली ठेकेदारों को काम नहीं मिल रहा और गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है।
विधायक ने निर्देश दिए कि 30 जून तक सभी लंबित कार्य पूरे कर लिए जाएं। तय समय सीमा में काम न करने वाले ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि अब सडक़ निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच भोपाल से बुलाई गई टीम करेगी। यदि गड़बड़ी पाई गई, तो सडक़ें उखड़वाकर दोबारा बनवाई जाएगी और संबंधित ठेकेदारों पर कार्रवाई होगी।
बैठक में ठेकेदारों ने निर्माण कार्य में अतिक्रमण की समस्या भी उठाई। इस पर विधायक ने तत्काल एसडीएम और तहसीलदार को फोन कर निर्देशित किया कि निर्माण स्थलों से अतिक्रमण हटाया जाए। सीएमओ सतीष मटसेनिया ने भी भरोसा दिलाया कि निर्माण कार्य के लिए आवश्यक स्थान को अतिक्रमणमुक्त कराया जाएगा।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर भी मौजूद रहीं। विधायक खंडेलवाल ने कहा कि नगर में निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण हों, ताकि जनता को स्थायी लाभ मिल सके। उन्होंने पार्षदों को भी संदेश दिया कि वे खुद ठेकेदारी छोडक़र असली ठेकेदारों को काम करने का अवसर दें।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 28 अप्रैल 2025