(बैतूल) अब संतोष राय का रिडिप्लायमेंट का आर्डर कैंसिल कराने के लिए प्रभारी सीएमएचओ ही लगा रहे दम , - स्वास्थ्य विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी और अन्य कर्मचारी अपने भुगतान को लेकर बताते है राय का टैलेंट

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। जिले के स्वास्थ्य विभाग में जो बाबूराज का काकस है वह इतना तगड़ा है कि एक लेखापाल को सीएमएचओ कार्यालय से रिडिप्लायमेंट में कलेक्ट्रेट भेजा जाता है, लेकिन कुछ दिनों बाद ही उस लेखापाल का यह आर्डर निरस्त कराने के लिए जुगाड़ का खेल शुरू हो जाता है! सोमवार को सीएमएचओ कार्यालय के लेखापाल संतोष राय रिडिप्लायमेंट आर्डर के कैैंसिलेशन आर्डर के लिए सक्रिय नजर आ रहे थे? वे एक चेम्बर से दूसरे चेम्बर में उत्साह के साथ आर्डर निकलवाने के लिए प्रयास करते नजर आए। बताया जा रहा है कि उनका यह आर्डर कैंसिल कराने के लिए प्रभारी सीएमएचओ डॉ राजेश परिहार ही सक्रिय बताए जा रहे है! उन्होंने कलेक्टर को यह आर्डर निरस्त करने के लिए जो तर्क दिया है वह यह है कि उक्त लेखापाल के ना होने से सीएमएचओ कार्यालय के काम प्रभावित हो रहे है? लिपिकों की कमी के कारण और कार्य की अधिकता को देखते हुए संतोष राय का रिडिप्लायमेंट का आर्डर कैंसिल किया जाए और बताया जाता है कि कलेक्टर ने भी हरी झंडी दे दी है, इसलिए संतोष राय सक्रिय नजर आए?
- बॉण्ड वाले डॉक्टर्स ने लगाए थे संतोष राय पर खुले आरोप...
इसी लेखापाल संतोष राय पर जिले में पदस्थ बॉण्ड वाले 45 डॉक्टर्स ने लिखित में गंभीर आरोप लगाए थे? उन्होंने आरोप लगाया था कि अज्ञात कारणों से संतोष राय उनका मानदेय आदि का भुगतान नहीं हो रहा है। उनका आरोप था कि 7 महीने से उन्हें भुगतान के लिए उलझाया जा रहा है। जबकि शासन की राशि लेप्स हो गई।
- राय का टैलेंट चलने में भी दिखता है...
कलेक्ट्रेट में अलग-अलग चेम्बर में जा रहे थे तो संतोष राय हॉकी टेकते हुए थोड़े लचककर चल रहे थे और वैसे जब चल रहे थे तो सामान्य चाल नजर आ रही थी?
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 29 अप्रैल 2025