बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत सीएमएचओ कार्यालय के अंतर्गत जो वाहन किराए पर लगाए गए है और इन वाहनों को जो ड्राईवर चला रहे है, उनको लेकर विभिन्न चर्चाओं में गंभीर सवाल उठ रहे है? वहीं इन वाहनों के मामलों को डील करने वाले सीएमएचओ कार्यालय के किसी पुष्पेन्द्र बाबू पर भी प्रश्र चिन्ह लग रहा है? चर्चाओं में जो आरोप सामने आ रहे है, उसके अनुसार जितनी संख्या में वाहन किराए पर लिए गए है, उतने वाहनों का संचालन नहीं हो रहा है, लेकिन भुगतान पूरे वाहनों का निकल रहा है! इसकी पड़ताल या स्पष्टता तभी हो सकती है जब कलेक्टर स्वास्थ्य विभाग में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत लगाए गए वाहनों और उनको किए गए भुगतान का वेरिफिकेशन कराए? कहा तो यहां तक जाता है कि 5 से 6 वाहन अधिकृत किए गए है, लेकिन चल दो-तीन ही रहे है? वहीं भुगतान सभी वाहनों का निकाला जा रहा है! इस संबंध में आगे आरोप यह भी लगते है कि इन वाहनों में से कुछ वाहन में तो सरकारी ड्राईवर ही अपनी सेवाएं दे रहे है? अब ऐसे में किराए पर वाहन लगाए जाने के पीछे मकसद क्या है और किन शर्तो के तहत लगाए गए है? जानकारों ने बताया कि सीएमएचओ बैतूल के लग्जरी वाहन सहित जिला मलेरिया अधिकारी के वाहन का संचालन सरकारी ड्राईवर ही कर रहा है। अब यह सब कैसे हो रहा है और क्यों हो रहा है यह बड़ा सवाल है और जांच का विषय भी है? इस संबंध में संबंधित लिपिक पुष्पेन्द्र से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। वहीं सीएमएचओ के संज्ञान में मामला लाने और वास्तविकता जानने के लिए उनके कार्यालय जाकर संपर्क किया गया, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई। 

- बड़ा सवाल : नए प्रभारी सीएमएचओ ढर्रा बदलेंगे या रंग में रंग जाएंगे...
पूर्व सीएमएचओ डॉ. रविकांत उईके की विदाई के बाद डॉ. राजेश परिहार को सीएमएचओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही यह बड़ा सवाल है कि वे स्वास्थ्य विभाग और सीएमएचओ कार्यालय के ढर्रे को बदलेंगे या पूर्व में पदस्थ रहे अन्य सीएमएचओ की तरह ही यहां के रंग में रंग जाएंगे? आने वाले दिनों में उनकी कार्यप्रणाली से समझ आ ही जाएगा?
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 30 अप्रैल 2025