- निःस्वार्थ मानव सेवा के बेमिसाल बारह साल 

-आशु भैया के जन्मदिन पर किलेदार परिवार ने की मानवता की मिशाल क़ायम : केंद्रीय मंत्री डी. डी. उइके ,

बैतूल (हेडलाइन)/नवल वर्मा । जिले के प्रतिष्ठित किलेदार परिवार के लाड़ले, युवा उद्यमी, समाजसेवी अमर सिंह आशु किलेदार के जन्मदिन पर विगत बारह वर्ष से निःस्वार्थ रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है, जिसमें प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में रक्तदाता रक्तदान करते हैं।
आर एस के परिवार द्वारा जन्मदिवस के शुभ अवसर पर मानव सेवा का यह कार्य मानवता की मिशाल क़ायम करते हुए समाज में सकारात्मकता का संदेश देता है। ''फेस्टिवल ऑफ़ लाइफ'' के बैनरतले यह आयोजन वास्तविता में जीवन का एक उत्सव नजर आता है।
वहीं इस सुअवसर पर किलेदार परिवार के साथ ही समाजसेवियों ने 110 यूनिट रक्तदान कर कीर्तिमान रच दिया।
रक्तदान शिविर के शुभारम्भ पर सांसद बैतूल एवं केंद्रीय राज्य मंत्री डी डी उइके ने अपने उद्बोधन में कहा कि आर एस के परिवार ने अमरसिंह आशु किलेदार के जन्मदिन पर  मानवता की सेवा का जो संकल्प लिया है वह स्तुत्य है। पीड़ित मानवता की सेवा के लिए रक्तदान से बड़ा कोई दूसरा पुनीत कार्य नहीं हो सकता। उन्होंने आशु भैया को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि लगातार बारह वर्षों से ऐसा अनूठा आयोजन कर किलेदार परिवार ने मानवता की निःस्वार्थ सेवा की मिशाल क़ायम की है।
इस पावन पुनीत अवसर पर किलेदार परिवार के शुभचिंतको एवं समाजसेवियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।


नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 30 अप्रेल 2025