(बैतूल) बैतूल जनपद में स्पेशल शर्त के कारण कन्यादान विवाह का सबसे महंगा टेंडर 95 रूपए प्लेट का खाना खिलाया जाएगा , - विवाह के पहले ही टेंडर और उसकी शर्तो को लेकर वाद-विवाद की बन रही स्थितियां

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। बैतूल जनपद अंतर्गत आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के विवाह समारोह की तैयारियों की टेंडर को लेकर विवाद की स्थितियां निर्मित हो रही है। इस टेंडर में जो शर्ते रखी गई है, उसके कारण यह विवाद निर्मित हो रहा है और अधिक खर्च की बात सामने आ रही है। इस टेंडर में जो भोजन व्यवस्था है, उसके टेंडर में 50 लाख के टर्नओवर वाली शर्त की वजह से बैतूल के अन्य हलवाई या भोजन बनाने वाले टेंडर में शामिल ही नहीं हो पाए और इस स्थिति में 151 रूपए प्लेट का टेंडर डला! आखिर में मोलभाव के बाद 95 रूपए प्लेट में भाव तय हुए है? बताया जा रहा है कि 18 हजार लोगों के लिए यहां भोजन की व्यवस्था की जा रही है। अब इससे अंदाज लगाया जा सकता है कि यह टेंडर कितना बड़ा है और किस पैमाने पर है। वैसे जिस फर्म या व्यक्ति को यह टेंडर दिया गया है उसका नाम बैतूल के किसी भी चर्चित हलवाई या भोजन व्यवस्था करने वाले में किसी ने कभी नहीं सुना है, इसलिए तो इस टेंडर को लेकर विवाद की स्थितियां बन रही है? वहीं सबसे बड़ा सवाल यह है कि जो शर्ते बैतूल जनपद के टेंडर में जोड़ी गई वह शर्त अन्य जनपद में होने वाले विवाह समारोह के टेंडर में नजर नहीं आई। खास बात यह है कि मूल टेंडर के बाद एक संशोधित टेंडर भी लगाया गया। इसलिए भी पूरी टेंडर प्रक्रिया को शक संदेह की नजर से देखा जा रहा है। हालांकि बैतूल जनपद में जिस अधिकारी के पास सीईओ का चार्ज है उनकी ईमानदारी पर किसी को शक नहीं है, लेकिन लोगों को लगता है कि जनपद में जो अन्य टैलेंटेड बैठे है उन्होंने जनपद सीईओ की भलमसाहत का दुरूपयोग कर इस तरह का टेंडर बनवाया होगा। जिसमें किसी को उपकृत करना हो। खैर मामला खासा चर्चा में है। बैतूल जनपद में जो टेंडर लगाया है, उसमें भोजन के रूप में तुअर दाल, 6 नग पुड़ी, दही, बुंदी रायता, चावल सादा, चना आलू सब्जी, सिजनेबल मिक्सवेज सब्जी, गुलाब जामून पैकेट वाला एक नग, सलाद और आम का अचार दिया जाएगा। अब सवाल यह है कि जब 18 हजार लोगों के लिए भोजन बन रहा है तो इसके रेट कम होना चाहिए या ज्यादा होना चाहिए ? मामले को लेकर जनपद सीईओ मिनाक्षी डहारे का कहना है कि अन्य जनपद के मुकाबले बैतूल जनपद में जो भोजन दिया जा रहा है वह उच्च क्वालिटी का है। शर्त इसलिए जोड़ी गई कि अधिक व्यक्तियों का भोजन बनना है, इसलिए सक्षम फर्म ही टेंडर ले।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 01 मई 2025