बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। जनपद पंचायत बैतूल में होने वाले मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के विवाह समारोह में जो टेंडर 95 रूपए पर प्लेट से दिया गया है उसको लेकर तमाम तरह के सवाल उठ रहे है। लगभग इन्हीं आयटम के साथ भीमपुर में हुए विवाह समारोह में 40 रूपए पर प्लेट से टेंडर हुआ। वहीं मुलताई में भी 48 रूपए पर प्लेट में इसी तरह के आयटम के साथ टेंडर दिया गया। वही मामले को लेकर जिला पंचायत सीईओ अक्षत जैन का कहना है कि वहाँ 75 रूपए में टेंडर हुआ और इससे आयटम कम थे। वहीं भीमपुर जनपद सीईओ अभिषेक वर्मा ने बताया कि उनके यहां 40 रूपए पर प्लेट में टेंडर हुए और इसमें पुलाव, छोले की सब्जी, 8 पुड़ी, गुलाब जामुन सहित रायता और नमकीन पापड़ दिए गए थे। अब ऐसी स्थिति में अंदाजा लगाया जा सकता है कि जो गलती हो रही है और शासकीय धन का अपव्यय हो रहा है, उसे रोकने के लिए वरिष्ठ अधिकारी कितने गंभीर है। टेंडर में सहभागिता को लेकर जो खेल चल रहा है उसका असर गुरूवार को पट्टन में देखने में आया। वहां पर स्थानीय बोलीकर्ताओं ने खासा हंगामा मचा दिया। खैर जो भी हो लेकिन लोगों का मानना है कि अब 95 रूपए का टेंडर है और समय नहीं बचा है तो ऐसे में आयटम बढ़ाए जाना चाहिए जिसमें प्लेट में दही बड़े शामिल किए जाना चाहिए, कम से कम तीन तरह की सब्जी दिए जाना चाहिए जिसमें मलाई कोफ़्ता होना चाहिए। वहीं जो 6 पुड़ी दी जा रही है वह कम से कम 8 होना चाहिए। इसके साथ ही थम्सअप या कोक जैसा कोल्ड्रिंग पिलाया जाना चाहिए। 

 

- जो कन्यादान के भोजन में कमीशन खाएगा वह पक्का नरक में ही जाएगा : जिला कांग्रेस अध्यक्ष

95 रूपए में शहर का कोई भी हलवाई कम से कम 10 से 12 आयटम 18 हजार लोगों की संख्या पर देगा। जो आयटम बताए जा रहे है उससे साफ नजर आ रहा है कि कमीशन खोरी हो रही है जो गरीब बेटियों की शादी में कमीशन खाएगा वह पक्का नरक में ही जाएगा।

नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 02 मई 2025