(बैतूल) किसी ने कभी देखा नहीं है कि टीबी के मरीजों को लाया ले जाया गया पर भुगतान लाखों का , - वाह पुष्पेन्द्र बाबू चौतरफा खेल रहे हो... जिम्मेदार जांच से बचने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। सीएमएचओ कार्यालय की वाहन शाखा में जो पुष्पेन्द्र बाबू का राज चल रहा है! उसको लेकर नए-नए खुलासे सामने आ रहे है जो जांच का विषय है? इन खुलासों को लेकर सत्यता परीक्षण के लिए सभी जिम्मेदारों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन संपर्क हो नहीं रहा है। जो ताजा खुलासा हुआ है, उसमें टीबी मरीजों को लाने ले जाने के नाम पर दो एम्बुलेंस को लाखों रूपए का भुगतान किया गया है! जबकि जिस ठेकेदार के पास किराए पर वाहन उपलब्ध कराने का टेंडर है उसे पता ही नहीं है कि टीबी मरीजों के लिए दो एम्बुलेंस चलाए गए और भुगतान भी निकल गया? वहीं पुराने सीएमएचओ के संज्ञान में भी उक्त दो एम्बुलेंस के संचालन की जानकारी नहीं है? जो जानकारी सामने आ रही है उसमें इस बात की पड़ताल जरूरी है कि वाहन क्रमांक एमएच-40-सीडी-7235 और एमएच-40-सीडी-7236 को कितना भुगतान किया गया और कब किया गया? उक्त एम्बुलेंस किसके नाम पर रजिस्टर्ड है और इसके लिए विधिवत आर्डर कब हुए? आरोप तो यह लगते है कि उपरोक्त दोनों एम्बुलेंस पुष्पेन्द्र के करीबी या रिश्तेदार के नाम पर रजिस्टर्ड है और भुगतान भी उनके खाते में होता है! जो जानकार है उनका दावा है कि कभी भी टीबी के मरीजों को लाते ले जाते किसी ने भी उक्त दोनों एम्बुलेंस को नहीं देखा?
इनका कहना...
आपके माध्यम से मेरे संज्ञान में पूरा मामला आया है। मैं इसकी सघन और निष्पक्ष जांच करवाता हूं।
दुर्गादास उईके, केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद बैतूल ।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 03 मई 2025