(बैतूल) बीजासनी माता मंदिर में मनाया जाएगा पीतांबरा माता जन्मोत्सव, प्रातः 11 बजे से होगा हवन, शाम 7 बजे वितरित होगा कढ़ी चावल का प्रसाद

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा । बैतूल गंज स्थित बीजासनी माता मंदिर में आज सोमवार 5 मई को पीतांबरा माता का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम एवं उत्साह से मनाया जाएगा। पीतांबरा माता को बगलामुखी माता के नाम से भी जाना जाता है। इस अवसर पर प्रातः पीतांबरा माता का विशेष श्रृंगार व पूजन किया जाएगा एवं 11 बजे से हवन किया जाएगा। हवन में खीर, माखन मिश्री, घी, बूंदी एवं हवन सामग्री से माता के 1008 नाम की आहुतियों के द्वारा मां को भोग लगाया जाएगा। शाम को कढ़ी चावल का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया जाएगा। बीजासनी मंदिर समिति ने इस अवसर पर सभी धर्मप्रेमियों से इन कार्यक्रमों में शामिल होकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 04 मई 2025