(बैतूल) - ऑफ़ द रिकॉर्ड - खबर पक्की है... सारनी में आईपीएल के बड़े बड़े बुकी दम भरते है कि यहां की पुलिस तो हमें नहीं पकड़ेगी..!

बैतूल(हेडलाइन)। सारनी क्षेत्र में आईपीएल का सट्टा पूरे शबाब पर है? अभी तक सारनी पुलिस ने किसी भी नामचीन आईपीएल बुकी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है! जबकि बैतूल कोतवाली पुलिस ने अभी हाल ही में आईपीएल सट्टे में चर्चा में आए राकेश, राजा, ललित जैसे कथित बुकी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की है। अब इस कार्रवाई से ही यह सवाल उठ रहा है कि आखिर सारनी पुलिस क्या कर रही है और इन्हें क्यों नहीं दबोच पा रही है? सबसे चर्चित नाम मुकेश का लिया जा रहा है और यह नाम तो वर्षो से आईपीएल के बुकी के रूप में एक ब्राण्ड नेम माना जाता है? इनकी धरपकड़ ना होने से उक्त क्षेत्र में यह राजनीति में भी खुला दखल रखने वाले और सत्ता के मठाधीशों के साथ नजर आने वाले यह बुकी दम भरते है कि सारनी में पुलिस हम पर हाथ ही नहीं डाल सकती! वे इशारे-इशारे में यह भी बताने की कोशिश करते है कि सारनी क्षेत्र में वर्तमान में एसडीओपी का ही सब जगह दबदबा है और यदि वे चाहते तो पहले दिन ही बुक करवा देते। अब उनके इस तरह के ऑफ द रिकार्ड के दावों के पीछे की कहानी क्या है यह तो पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को जानना और समझना चाहिए? वैसे पुलिस अधीक्षक सट्टे-जुंए जैसे अपराध को बर्दाशत नहीं करते है फिर भी सारनी पुलिस इन चर्चित बुकी पर हाथ नहीं डाल रही?