बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा।  स्वास्थ्य विभाग में किराए पर संचालित होने वाले वाहनों का मामला अब खासा तूल पकड़ रहा है और कहा जा रहा है कि उच्च अधिकारी भी इस मामले में जांच की मंशा रखते है। इसी दौरान और भी ऐसे नए तथ्य सामने आ रहे है जिससे पुष्पेन्द्र बाबू की भूमिका पर प्रश्र चिन्ह लग रहा है। जो जानकार है वे तो बहुत से ऐसे दावे कर रहे है। यदि उनकी उच्च स्तरीय जांच हो जाए तो जिले के स्वास्थ्य विभाग में किराए पर वाहन संचालन में गंभीर अनियिमतता और घोटाला सामने आएगा? इसी तारतम्य में चर्चाओं से यह सामने आया कि 2011 से 2015 के दौरान एक जननी एक्सप्रेस का संचालन सवालों के घेरे में है? आरोप तो यह लगते है कि उक्त जननी एक्सप्रेस का कनेक्शन प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष पुष्पेन्द्र बाबू के किसी करीबी या रिश्तेदार से हो सकता है! जिस तरह से के आरोप है कि उसे देखते हुए इसकी सच्चाई जानने के लिए जरूरी है कि सीएमएचओ 2011 से 2015 के दौरान जो जननी एक्सप्रेस चली है उनके रजिस्टर्ड मालिक और भुगतान को लेकर पड़ताल जरूर करवा लें ?
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 08 मई 2025