बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। जिस दिन से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामुहिक विवाह की व्यवस्थाएं फाईनल की गई उसी दिन से बैतूल जनपद के अंदर खाने में खलबली मची हुई है? जनपद के जनप्रतिनिधि भी दबी जुबान में जिस तरह से व्यवस्थाओं के टेंडर किए गए उसको लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे है? इस सदस्यों को भी 95 रूपए प्लेट के खाने से बदहजमी हो रही है और वे इस बात को लेकर अन्य उच्च जनप्रतिनिधियों के सामने वस्तुस्थिति को रख चुके है। जिस तरह से शादी हुई और इस शादी में जो बदइंतजामी थी उससे भी जनप्रतिनिधि भारी नाखुश है। शहर के मध्य में पुलिस ग्राउंड में विवाह समारोह होने के बावजूद भी जिस पैमाने पर आम लोगों की इसमें मौजूदगी होना था वह भी देखने में नहीं आई है। इससे सांसद और विधायक जैसे जो जनप्रतिनिधि समारोह में पहुंचे थे उनके चेहरे पर भी इससे नाखुशी जाहिर हो रही थी। एक जनपद सदस्य ने अपना नाम ना उजागर करने की शर्त पर बताया कि बैतूल जनपद के इतिहास का पहला सामुहिक विवाह समारोह है, जिसमें जनपद सदस्यों को आमंत्रण के लिए रास्ता देखना पड़ा और उन तक आमंत्रण पत्र ही नहीं पहुंचा। वहीं ग्राम पंचायत के सरपंचों को भी इस बात का दुख है कि सरकारी शादी में जहां 18 हजार लोगों के लिए खाने का इंतजाम था वहां उन्हें विधिवत निमंत्रण ही नहीं दिया गया। बताया जा रहा है कि इस तरह का फीडबैक सांसद और विधायक को हर तरफ से मिल रहा है। अब देखना यह है कि जो माननीय घोटालों की जांच के लिए भोपाल में सीएम तक बात रखते है क्या वे बैतूल जनपद में जो 95 रूपए प्लेट का टेंडर हुआ है उसकी भी विधिवत जांच कराएंगे या नहीं? यह बात एक उच्च शिक्षित जनपद सदस्य ने बुधवार को जनपद में मीडियाकर्मियों के सामने चर्चा के दौरान कही। जनपद सदस्यों ने इस चर्चा के दौरान बताया कि हम अपना पूरा दु:ख और अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी से अपने उच्च जनप्रतिनिधियों को अवगत करा चुके है?
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 08 मई 2025