(बैतूल) प्रधानमंत्री जलजीवन मिशन ग्रामीणों की गर्मी में प्यास बुझाने में नाकाम, पानी में गए अरबो रूपए , - चिचोली क्षेत्र में बंद पड़ी नलजल योजनाओं की सुध लेने को कोई जिम्मेदार तैयार नहीं

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। चिचोली क्षेत्र में अलग-अलग पंचायतों से यह सामने आ रहा है कि वहां पर नलजल योजनाएं नाकाम हो चुकी है और गर्मी के दिनों में ग्रामीणों को पानी के लिए त्राहीमाम होना पड़ रहा है। जैसे नसीराबाद में नलजल योजना को लेकर वहां की ग्रामीण महिलाओं ने करीब एक सप्ताह पहले राष्ट्रीय दिव्य दुनिया से चर्चा में बताया था कि वहां पर नलजल योजना के पाईप टूटे पड़े है, बोर फेल हो गया है। पिछले दो माह से आसपास के नदी-नाले और कुंओं से पानी लाकर निस्तार कर रहे है। नसीराबाद की संतरी बाई का कहना है कि इस संबंध में कई बार पंचायत को अवगत कराया लेकिन कोई समाधान नहीं मिला। इसी तरह की स्थिति गोंडूमंडई की भी बताई जा रही है। वहां भी नलजल योजना ग्रामीणों को इस भीषण गर्मी में पेयजल के मामले में राहत नहीं दे पा रही है। इसके अलावा कुरसना में भी नलजल योजना बंद पड़ी है। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदारों ने काम पूरा नहीं किया और स्टीमेट के अनुसार काम नहीं किया। इसलिए नलजल योजनाएं फेल हो रही है।
- आमलगढ़ के ग्रामीण चक्काजाम की तैयारी में...
चिचोली के ही आलमगढ़ निवासी अकरम खान ने बताया कि एक बार पानी की सप्लाई हुई इसके बाद आज तक नहीं हुई। सडक़ ठेकेदार ने पाईप लाईन तोड़ दी। बोर सूखने की बात कही जा रही है। ग्रामीण लंबे समय से पानी के लिए परेशान है अब हमारे पास चक्काजाम कर अपना गुस्सा दिखाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।
- इनका कहना...
जिन नलजल योजनाओं को लेकर आप बात कर रहे हैं, उसके संबंध में संबंधित एसडीएम और इंजीनियर से तत्काल फीडबैक ले रहा हूं। नसीराबाद को लेकर पूर्व में जानकारी आई तो सुधार के लिए कहा गया था। उस क्षेत्र में छोटे-छोटे ढाने है इसलिए भी दिक्कतें आ रही है।
मनोज बघेल,
कार्यपालन यंत्री, पीएचई।
- नलजल योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। हमारे पास तो अलग-अलग गांवों से लगातार शिकायतें आती है कि ठेकेदार ने काम अधूरा छोड़ दिया है। ग्रामीणों को पानी नहीं मिल रहा है। पंचायतें अधूरी योजनाओं को हैण्डओवर कर रही है।
- अरूण गोठी,
वरिष्ठ कांग्रेस नेता।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 09 मई 2025