बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा।  अवैध कालोनियों के मामले में प्रशासनिक कार्रवाई पर सवाल उठते है? जो अधिकारी इस मामले में जिम्मेदार है उनकी भूमिका पर प्रश्र चिन्ह लगता है? ऐसा ही कुछ भारत भारती में ग्रीन वैली कालोनी के मामले में देखने में आ रहा है। विगत दिवस यहां पर कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी ने डिप्टी कलेक्टर और वर्तमान प्रभारी जनपद सीईओ बैतूल अजित मेवारी को कार्रवाई के लिए भेजा था। जब वे मौके पर पहुंचे तो वहां कालोनाईजर प्रशासनिक अधिकारी - कर्मचारी के साथ-साथ मीडियाकर्मी भी मौजूद थे और मौके पर मौजूद डिप्टी कलेक्टर को कलेक्टर ने उस समय फोन भी किया था और जो कहा था वह वहां मौजूद अनेक लोगों ने सुना है। इन्हीं लोगों ने बताया कि कलेक्टर ने तो साफ शब्दों में कह दिया था कि बिना अनुमति के निर्मार्णाधीन अवैध कालोनी में जो भी निर्माण किया गया है उस पर बुलडोजर चलाकर तोड़ दो, लेकिन मौके पर मौजूद राजस्व कर्मियों और अधिकारियों ने ऐसा नहीं किया? उन्होंने यहां पर पंचनामा बनाया और पंचनामा बनने के बाद पूरा मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है! सबसे पहले तो कालोनी को प्रबंधन में लिया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया ना ही कालोनी में रजिस्ट्री पर रोक लगाई गई है। यह सब बताता है कि जो नियमगत कार्रवाई होना था वह यहां पर नहीं की गई है? अब आगे क्या किया जा रहा है इसको लेकर भी तमाम तरह के किंतु परंतु है? जिसका कोई भी स्पष्ट जवाब अधिकारियों द्वारा नहीं दिया जा रहा है?
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 24 मई 2025