बैतूल। आईपीएल में चल रहे सट्टेबाजी को लेकर यह सामने आ रहा है कि बैतूल कोतवाल ने जिस टीम पर आईपीएल सट्टा खिलाने के मामले में प्रकरण दर्ज किया था। वह टीम जमानत मिलने के बाद फिर मैदान में उतर चुकी है। खेड़ी वाला कपिल और सारनी में मुकेश, राकेश, राजा, ललित आदि धूंआधार बेटिंग कर रहे है। सारनी पुलिस को सबकुछ पता है, लेकिन इन पर हाथ ही नहीं डालती है। सबको पता है कि क्यों नहीं डालती? इस पर सारनी के एक कांग्रेस नेता का कहना था कि सारनी पुलिस जो रातों रात सत्ता के दबाव में गांजे के पेड़ को गाजर घास में बदल सकती है, वह आखिर इन्हें क्यों पकड़ेगी? इन पर सत्ता का पूरा वरदहस्त है। वहीं सारनी पुलिस का भी पूरा ख्याल इनके द्वारा रखा जा रहा है। उसका तो कहना है कि बैतूल कोतवाल ने केस भी दर्ज कर लिया, वरना सारनी पुलिस तो कुछ नहीं करती। जानकार कहते है कि जब तक वर्तमान एसडीओपी है तब तक कोई भी उम्मीद करना बेईमानी है। जिस तरह आईपीएल का आखरी दौर चल रहा है उसी तरह एसडीओपी के कार्यकाल का भी आखरी दौर चल रहा है इसलिए कोई भी दे दनादन करने में पीछे नहीं रहना चाहता!