@ऑफ द रिकार्ड... सारनी में आईपीएल के खिलाड़ी सीएम के कार्यक्रम में भी नजर आ सकते है मुस्तैद

बैतूल। सारनी क्षेत्र में आईपीएल के खिलाड़ी आज सीएम मोहन यादव के कार्यक्रम के दौरान मुस्तैदी से अपने राजनैतिक उत्तरादायित्वों का निर्वहन करते देखे जा सकते है! यह बात पूरे सारनी क्षेत्र में सत्ताधारी पार्टी में कानाफूसी के दौरान सामने आ रही है? बताया जा रहा है कि इन खिलाडिय़ों को सत्ता और सत्ताधीशों से कितना गहरा और क्या कनेक्शन है, यह तो बैतूल के रसोई रेस्टारेंट की और एक बर्थडे पर केक खिलाती सोशल मीडिया की फोटो से जगजाहिर हो ही चुका है। अब ऐसे में सबकी नजर है कि सीएम जैसे महत्वपूर्ण व्यक्ति के कार्यक्रम में इनकी तस्वीरें किस तरह से और कैसे आती है। सबको पता है कि मुकेश, राकेश, राजा, ललित इत्यादि इन दिनों आईपीएल में कैसे दनादन कर रहे है और इनके खेड़ी वाले कपिल पाजी का मार्गदर्शन तो कोतवाली पुलिस की धरपकड़ से पूरे जिले को पता चल चुका है। इसलिए कहा जा रहा है कि आईपीएल के खिलाड़ी टैलेंट तो दिखाएंगे।