(बैतूल) अवैध कालोनाईजर ओमप्रकाश भोले और देवेन्द्र राजपूत पर बैतूलबाजार थाने में एफआईआर दर्ज

- असरदार खबर... राष्ट्रीय दिव्य दुनिया ने इन अवैध कालोनाईजरों को लेकर चलाई थी मुहिम
बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। बडोरा क्षेत्र में अवैध कालोनाईजिंग करने वाले ओमप्रकाश भोले और देवेन्द्र राजपूत पर एसडीएम के आदेश के तहत बैतूलबाजार थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। उक्त दोनों कालोनाईजर को लेकर राष्ट्रीय दिव्य दुनिया ने ही खुलासा किया था और मुहिम चलाई थी। राष्ट्रीय दिव्य दुनिया की मुहिम के बाद एसडीएम ने उक्त कालोनी की जांच करवाई और उन्हें विधिवत कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। साथ ही उक्त दोनों कालोनाईजर द्वारा बेचे गए प्लॉट की रजिस्ट्री की जानकारी भी रजिस्ट्रार से ली गई। इसके बाद एसडीएम ने बैतूलबाजार थाने में एफआईआर के लिए तहसीलदार बैतूल को आदेश दिए है। बताया गया कि उक्त कालोनाईजरों द्वारा नियम अनुसार टीएनसीपी से कालोनी अनुमोदित नहीं कराई। वहीं कालोनी विकास की अनुज्ञा लिए बगैर ही प्लॉट बेच दिए गए। मौके पर किसी भी तरह की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं थी। वहीं यह भी सामने आ रहा है कि ओमप्रकाश भोले ने प्लॉट दिखाया कुछ और बेचा कुछ। इसके अलावा एक प्लॉट को दो बार बेचने की भी जानकारी सामने आ रही है! एसडीएम का कहना है कि इस संबंध में भी जाँच कराई जा रही है और जैसे ही प्रमाण प्राप्त होंगे इसलिए अलग से एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 12 जून 2025