- राष्ट्रीय दिव्य दुनिया ने ही इन पटवारियों को लेकर उठाया था सबसे पहले मामला

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। कलेक्टर ने मंगलवार को देर शाम पटवारियों की तबादला सूची जारी की। इस सूची में 77 पटवारियों का जिले के अलग-अलग अनुविभाग की अलग-अलग तहसील में तबादला किया गया है। इस तबादले में उन पटवारियों को लंबे समय बाद हल्के से हटाया गया है जो खासे चर्चित थे और पावरफुल माने जाते थे। जैसे बैतूल ग्रामीण से प्रकाश महस्की, प्रहलाद वामनकर, राकेश देशमुख, दिलीप देशमुख, केशवकांत कोसे, प्रियंका नर्रे, प्रीति चढ़ोकार, प्रीति वाघमारे, मधुबाला प्रजापति, योगेश पारखे, राजीक अली, लवप्रित सोनी, रेखा परते, विजय राठौर, विवेक मालवीय, संदीप चौरगढ़े, संदीप पवार, सचिन उपाध्याय, हुलसी सोलंकी, अंकित बनकर, अंजली निगम, अवधेश वर्मा, कमलेश ठाकरे, कुलदीप चौहान, जगन्नाथ कुमरे का तबादला किया गया है। वहीं बैतूल नगर से गोपाल महस्की को भी हटाया गया है।

नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 12 जून 2025