बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। बैतूल में भू-माफिया इतना बेखौफ है कि सरकारी जमीन बेचने में भी उसे कोई डर नहीं लगता? आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे है जिसमें सरकारी जमीन बेच दी गई? हाल ही में हमलापुर क्षेत्र में भी सरकारी जमीन बेचने का मामला संज्ञान में आया, मामले की जानकारी मिलते ही कलेक्टर ने सरकारी जमीन बेचने वाले को कलेक्ट्रेट बुलाकर 20 मिनट तक शुद्ध हिन्दी में हडक़ाया और अल्टीमेटम दे दिया, जिनको सरकारी जमीन पर प्लॉट बेचे है उनके पैसे वापस करो और जो अतिक्रमण हुआ है उसे स्वयं तोड़ दो नहीं तो इसके बाद जो होगा वह तुम झेल नहीं पाओगे। हमलापुर क्षेत्र में अवैध खनन के मामले में रविवार को पहुंचे कलेक्टर के संज्ञान में यह भी आया कि यहां पर एमपी एग्रो की सरकारी जमीन किसी बनवारी प्रजापति द्वारा बेची जा रही है? इसके अलावा यहां पर बनवारी सहित अन्य ईंट भट्टे लगाने वालों द्वारा अवैध खनन भी एमपी एग्रो की जमीन पर ही किया जा रहा है। इसके बाद कलेक्टर ने मंगलवार को खनिज विभाग और एसडीएम को तमाम ईंट भट्टे वालों को बुलवाने के निर्देश दिए। एसडीएम और खनिज अधिकारी ने आनन-फानन में तमाम ईंट भट्टे वालों को बुलवाया। इसी दौरान कलेक्टर ने बनवारी प्रजापति के मामले में दो टूक शब्दों में कहा जो प्लॉट बेचे गए उसको लेकर स्वयं जमीन खाली करने के लिए निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने एसडीएम को यह भी कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर बनवारी बेचे गए प्लॉट पर से स्वयं अतिक्रमण नहीं तोड़ता है तो उसके खिलाफ हर तरह का लीगल एक्शन लिया जाएगा। 

- एसडीएम और नगरपालिका को 6 महीने पहले ही मिल चुकी थी जानकारी...
इधर यह जानकारी भी सामने आ रही है कि यहां पर बनवारी प्रजापति द्वारा प्लॉट बेचे जाने और एमपी एग्रो की जमीन पर अवैध खनन को लेकर बैतूल एसडीएम राजीव कहार तथा नगरपालिका सीएमओ को विस्तृत जानकारी मिल चुकी थी और खनिज विभाग द्वारा तो यहां पर संयुक्त कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन भी दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी दोनों संबंधित विभागों ने कोई रूचि नहीं दिखाई? उसका नतीजा यहां पर प्लॉट बेचे जाते रहे?
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 18 जून 2025