(बैतूल) ओमप्रकाश भोले ने अवैध कालोनी में खरीदने वालों से की धोखाधड़ी, प्लॉट है नहीं पर रजिस्ट्री कर डाली , - पुलिस अधीक्षक को शिकायत कर ठानी निवासी महिला ने फर्जीवाड़े की दी जानकारी

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। बडोरा में जिस ओमप्रकाश भोले के खिलाफ बैतूल बाजार थाने में अवैध कालोनी का मामला दर्ज हुआ है? उसके द्वारा मौके पर जमीन नहीं होने के बावजूद भी लोगों को धड़ाधड़ प्लॉट की रजिस्ट्री की गई। इस मामले में आठनेर के ठानी निवासी एक महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत कर वस्तु स्थिति की जानकारी दी और ओमप्रकाश भोले के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है? बताया गया कि एक दलाल के माध्यम से ओमप्रकाश भोले ने मौके पर जमीन शेष ना होने के बावजूद भी पैसे के लालच में रजिस्ट्री कर दी। जब वे नामांतरण कराने पहुंचे तो पता लगा कि उनकी रजिस्ट्री में खसरे का उल्लेख ही नहीं किया गया है और ना ही मौके पर प्लॉट बताया गया। जिस जगह पर उनकी फोटो खींची गई वह प्लॉट किसी और को बेचा जा चुका है। इस मामले में राष्ट्रीय दिव्य दुनिया में ओमप्रकाश भोले की कालोनी की वास्तविकता पढऩे के बाद उक्त महिला सामने आई और उसने पुलिस अधीक्षक को शिकायत दर्ज की है, लेकिन अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।
- महिला ने 5 लाख 57 हजार में 700 वर्गफुट का खरीदा था प्लॉट...
ठानी निवासी सरिता पति आकोश राव देशमुख ने बडोरा पटवारी हल्के के खसरा क्रमांक 436/63/1 (क्रम में 15 बार) में से 700 वर्गफुट का प्लॉट खरीदा जिसकी रजिस्ट्री 21 सितम्बर 2023 को बैतूल में करवाई गई।
- बिना भूखंड क्रमांक दर्शाए ही कर दी गई प्लॉट की अवैध रजिस्ट्री...
महिला का आरोप है कि उसे जो रजिस्ट्री की गई उसमें से उक्त रकबे में से बिना भूखंड क्रमांक दर्शाए ही रजिस्ट्री कर दी गई, जिसकी वजह से उसे उस प्लॉट पर ना तो कब्जा मिला है और ना ही नामांतरण हुआ।
- पटवारी पर भी 10 हजार रूपए की रिश्वत मांगने का लगाया आरोप...
उक्त महिला का आरोप है कि क्षेत्र के पटवारी ने नामांतरण और बही बनाने के नाम पर उनसे 10 हजार रूपए की रिश्वत मांगी गई थी जो उनके द्वारा ना देने पर जानबूझकर भू-अभिलेख में हेराफेरी की गई।
- ठानी के ही दलाल दिलीप पोटफोड़े ने कराया था प्लॉट का सौदा...
महिला का आरोप है कि उनके ग्राम निवासी दिलीप पिता गेंदराव पोटफोड़े ने सौदा कराने में अहम भूमिका निभाई, उसने ही पटवारी से मिलवाया और आधार कार्ड रजिस्ट्री कापी और 17 सौ रूपए नगद लिए।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 20 जून 2025