(बैतूल) अवैध कालोनी में ओमप्रकाश भोले को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही और फर्जीवाड़े में एफआईआर नहीं हो रही , - बडोरा में अवैध कालोनाईजर ने अनेक लोगों को लगाया चूना

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। बडोरा में अवैध कालोनी के मामले में जिस ओमप्रकाश भोले और पाटनर्स पर बैतूलबाजार थाने में एफआईआर हुई, उसे कोई बीट प्रभारी उत्तम मस्तकार गिरफ्तार नहीं कर रहे है! अब क्यों नहीं कर रहे है इसके पीछे अलग-अलग कारण बताए जा रहे है? वहीं एफआईआर में भी 420 जैसी धाराओं का उपयोग नहीं किया गया है? वहीं दूसरी ओर ठानी की जिस सरिता देशमुख और जगदीश धोटे के साथ ओमप्रकाश भोले द्वारा धोखाधड़ी की गई है , उनके आवेदन के बावजूद अभी तक ओमप्रकाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज ना होना सवाल खड़े करता है? जगदीश धोटे और सरिता देशमुख ने करीब एक माह पहले बैतूल एसपी और कलेक्टर दोनों के नाम से बकायदा लिखित आवेदन दिया और दस्तावेजी प्रमाण के साथ दिया है। इसके बावजूद इस मामले में एफआईआर नहीं हो रही है। इधर यह भी सामने आ रहा है कि जगदीश धोटे और सरिता देशमुख की तरह कई लोगों को रजिस्ट्री कर ओमप्रकाश ने चूना लगाया जबकि मौके पर प्लॉट ही नहीं है। यह सब इसलिए हो पाया कि राजस्व के अधिकारी और कर्मचारी आंख पर पट्टी बांधकर बैठे है।
- इन धाराओं में होना चाहिए भोले पर एफआईआर...
ओमप्रकाश के छल का शिकार बने ठानी निवासी जगदीश धोटे और सरिता देशमुख ने अपने आवेदन में ही बताया कि धोखाधड़ी के लिए बीएनएस की धारा 316 (1) (ए) दस्तावेज में कूट रचना और छल के लिए धारा 333, 335 जाली दस्तावेज के उपयोग को लेकर धारा 336, 337, सरकारी सेवक द्वारा रिश्वत मांगने पर धारा 43 (1) बी तथा अपराधिक साजिश रचने पर धारा 70 के तहत एफआईआर की मांग की है।
- ओमप्रकाश जैसे अवैध कालोनाईजरों के लिए एसडीएम, पटवारी और आरआई जिम्मेदार...
बैतूल शहर और आसपास में ओमप्रकाश भोले, संजय साहू, पवन साहू, राहुल मालवीय जैसे अवैध कालोनाईजर इसलिए चल पा रहे है कि एसडीएम जैसे अधिकारी अज्ञात कारणों से नोटिस के आगे कार्रवाई नहीं करते? वहीं डायवर्सन आरआई नोटिस के बाद सोचता ही नहीं है वहीं क्षेत्र के पटवारी प्रतिवेदन नहीं देते।
- बैतूलबाजार पुलिस नहीं कर रही गिरफ्तार...
इधर ओमप्रकाश भोले के खिलाफ अवैध कालोनी का जो मामला दर्ज हुआ है, उसमें उसकी गिरफ्तारी नहीं होना सवाल खड़े करती है, जबकि ओमप्रकाश भोले खुलेआम घूम रहा है। आरोप तो यह लगते है कि उसने बीट प्रभारी से सांठगांठ कर ली है। खैर जो भी हो लेकिन ओमप्रकाश भोले के साथ-साथ उसके पाटनर्स को भी गिरफ्तार ना करने और थाने से ही जमानत देने की तैयारी की भी भारी चर्चा है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 22 जून 2025