(बैतूल) आदिवासी प्रदेश अध्यक्ष बनने पर डीडी मासाब का नाम संघ और संगठन दोनों में मजबूती से , - इस बात के भरपूर संकेत है कि भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष का पद बैतूल के खाते में आ सकता है!

बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा। भाजपा के प्रदेश के मुखिया की जो कवायद लंबे समय से ऊहापोह में फंसी हुई थी वह अब स्पष्ट होती नजर आ रही है। मध्यप्रदेश के चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान नए प्रदेश अध्यक्ष के चयन के लिए एक्टिव मोड में आ गए है। 2 जुलाई को भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा। जिस तरह से राजनैतिक हल्कों से भरपूर संकेत मिल रहे है उससे तो यही माना जा रहा है कि सामान्य हो या आदिवासी वर्ग दोनों ही स्थिति में बैतूल के खाते में यह महत्वपूर्ण पद आने के सर्वाधिक चांस है। राजधानी भोपाल के राजनैतिक पंडितों का मानना है कि जिस तरह के समीकरण बन रहे है उसमें बैतूल के सांसद और केन्द्रीय राज्य मंत्री डीडी उईके के लिए परिस्थितियां बिल्कुल अनुकुल है। बताया जा रहा है कि उनका सौम्य व्यवहार और उठा-पठक की राजनीति से दूर रहने का तरीका ही उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में सबसे आगे ले जाकर खड़ा कर रहा है। खैर भोपाल के एक वरिष्ठ राजनैतिक विश्लेषक ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद की स्थिति को लेकर मंद-मंद मुस्कुराते हुए कहा कि परिस्थितियों पर नजर रखोगे तो दिखाई देगा कि बैतूल जिला सबसे आगे खड़े दिखाई दे रहा है। उनका मानना है कि संघ और संगठन में बैतूल जिले के दावेदारों की स्थिति अन्य दावेदारों के मुकाबले इसलिए बेहतर है कि वे राजनैतिक स्वभाव से आलू की तरह है जो सभी जगह मिक्स हो जाते है। चर्चा तो यह भी है कि आदिवासी प्रदेश अध्यक्ष बनने की स्थिति में सांसद डीडी उईके के लिए बैतूल के ही एक विधायक ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को डीडी उईके की खूबियों से अवगत कराया था। वैसे यह विधायक भी एक समय भोपाल की मीडिया रिपोर्ट में दावेदार गिने जाते रहे है। खैर बदलती परिस्थतियों में भी बैतूल राजनैतिक नक्शे में दिखाई दे रहा है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 28 जून 2025