बैतूल(हेडलाइन)/नवल वर्मा।  पंचायती राज के प्रत्येक जनप्रतिनिधि की निर्माण कार्यो में व्यक्तिगत अपेक्षाएं रहती है। जब उन्हें लगता है कि उनकी अपेक्षाएं पूरी नहीं हो रही तो उक्त निर्माण को लेकर उन्हें ज्ञात हो जाता है कि यह गुणवत्ताहीन है। बैतूल जनपद में ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें निर्माण कार्य शुरू होने के पहले ही उसे गुणवत्ताहीन बताकर जनपद अध्यक्ष ने जिला पंचायत सीईओ से उक्त निर्माण कार्य की एजेंसी बदलने के लिए पत्र लिख दिया और जिला पंचायत सीईओ ने भी उक्त पत्र के आधार पर जनपद सीईओ को एजेंसी बदलने के लिए दिशा निर्देश दिए है।

- खनिज मद की 8 लाख की पुलिया को लेकर बाजपुर पंचायत में चल रही खींचतान...


बताया गया कि खनिज मद से बाजपुर पंचायत को 8 लाख की एक पुलिया स्वीकृत हुई है। इस पुलिया का निर्माण पंचायत करेगी या जनपद अध्यक्ष के पंसद का व्यक्ति करेगा इसको लेकर पंचायत में खींचतान मची हुई है।

- जनपद अध्यक्ष का दावा कि पंचायत नहीं बना सकती गुणवत्तायुक्त यह पुलिया...


बाजपुर निवासी और उसी क्षेत्र से जनपद सदस्य चुनी गई जनपद अध्यक्ष ने जिला पंचायत सीईओ को 17 मार्च को एक पत्र लिखकर 8 लाख की इस पुलिया का निर्माण आरईएस से कराए जाने की मांग की है।

- पुलिया बनने से पहले ही गुणवत्ता पर सवाल उठाने से कई तरह के संदेह को मिल रहा बल...


इस तरह से जनपद अध्यक्ष द्वारा पुलिया निर्माण शुरू होने से पहले ही पंचायत की जगह आरईएस को काम दिए जाने की सिफारिश से कई तरह के संदेह को बल मिल रहा है। आरोप है कि उनका पुत्र पुलिया बनाना चाहता है।
नवल वर्मा हेडलाइन बैतूल 30 जून 2025